महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बनी भव्य डोम सिटी, देखें INSIDE PHOTOS
Uttar Pradesh Jan 02 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अत्याधुनिक सुविधाओं वाली डोम सिटी
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में करीब सारे होटल बुक हैं। वहीं संगम तट पर पहली बार डोम सिटी का निर्माण किया जा रहा है। 44 पारदर्शी कमरों वाली सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
Image credits: Our own
Hindi
51 करोड़ की लागत से तैयार टेंट सिटी
51 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही इस डोम सिटी को ढाई हेक्टेयर में जमीन से आठ मीटर की ऊंचाई पर विकसित किया गया है। हर कमरा गोलाकार गुंबद के आकार का है, जो इसे अनूठा बनाता है।
Image credits: Our own
Hindi
डोम सिटी के कमरों का किराया
डोम सिटी के कमरों से महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू मिलेगा। एक दिन का किराया 81,000 से 91,000 तक है। जिसमें संगम स्नान, वाई-फाई, नाश्ता, भोजन, और रात में बोनफायर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
वूडेन कॉटेज कॉलोनी भी बनाई
डोम सिटी के नीचे 172 कमरों वाली वूडेन कॉटेज कॉलोनी भी बनाई जा रही है। इसके प्रत्येक कमरे का किराया 35,000 प्रतिदिन होगा। लकड़ी के बने कमरे 4 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर तैयार किए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डोम सिटी की बुकिंग ऐसे करें
डोम सिटी की बुकिंग MakeMyTrip और UP टूरिज्म की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसके कोई भी बुक सकता है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि वीआईपी लोगों के लिए बनाई गई है।
Image credits: Our own
Hindi
इवो लाइफ स्पेस कंपनी बना रही
यह डोम सिटी 13 जनवरी 2025 से श्रद्धालुओं के लिए खोल दी जाएगी। यूपी पर्यटन विभाग के सहयोग से इसे निजी कंपनी इवो लाइफ स्पेस द्वारा विकसित किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
यादगार होगा डोम सिटी में ठहरना
डोम सिटी और वूडेन कॉटेज कॉलोनी न केवल महाकुंभ 2025 के अनुभव को अद्वितीय बनाएंगे, बल्कि यह प्रयागराज को पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर भी स्थापित करेंगे।