प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। संत-नागा साधु अपने अखाड़ों के साथ पहुंच चुके हैं। वहीं एक बाबा की चर्चा इस वक्त पूरे देशभर में हो रही है। यह बाबा गंगापुरी महाराज हैं।
गंगापुरी बाबा अपनी हाइट के लिए चर्चा में हैं। उनकी लंबाई 36 इंच यानि तीन फीट है। जो दिखने में तो 5-6 साल के बच्चे के बराबर नजर आते हैं। लेकिन उन्हें बड़े-बड़े दंडवत करते हैं।
गंगापुरी महाराज असम की कामाख्या पीठ के संत हैं। वह पहली बार कुंभ में आए हैं, इसलिए उनको अभी तक कोई स्थायी शिविर नहीं मिला है। हालांकि वह दूसरे सतों के शिविर में रहेंगे।
गंगापुरी बाबा ने 32 साल से स्नान नहीं किया है। उनका कहना है कि इसके पीछेएक संकल्प है, जो गुप्त है। उन्होंने बताया कि वह संकल्प पूरा होने पर उज्जैन की क्षिप्रा में डुबकी लगाएंगे।
गंगापुरी बाबा ने नहाने को लेकर कहा कि बाहरी शुद्धता से ज्यादा अंदर की शुद्धता जरूरी है। वह साफ होनी चाहिए, जिसके लिए किसी जल की जरूरत नहीं होती है। बस ईश्वर की भक्ति होनी चाहिए।
गंगापुरी बाबा जब कुंभ की गलियों में निकलते हैं, लोगों की भीड़ लग जाती है। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। इसलिए वह कम निकलते हैं और छिपकर ही भजन करते हैं