महाकुंभ पहुंचे 36 इंच के बाबा, मुंह छिपाकर निकलते,रहस्य कोई नहीं जानता
Uttar Pradesh Jan 02 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
पूरे देशभर में इन बाबा की चर्चा
प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। संत-नागा साधु अपने अखाड़ों के साथ पहुंच चुके हैं। वहीं एक बाबा की चर्चा इस वक्त पूरे देशभर में हो रही है। यह बाबा गंगापुरी महाराज हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बच्चे के बराबर नजर आते हैं बाबा
गंगापुरी बाबा अपनी हाइट के लिए चर्चा में हैं। उनकी लंबाई 36 इंच यानि तीन फीट है। जो दिखने में तो 5-6 साल के बच्चे के बराबर नजर आते हैं। लेकिन उन्हें बड़े-बड़े दंडवत करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
असम की कामाख्या पीठ के संत
गंगापुरी महाराज असम की कामाख्या पीठ के संत हैं। वह पहली बार कुंभ में आए हैं, इसलिए उनको अभी तक कोई स्थायी शिविर नहीं मिला है। हालांकि वह दूसरे सतों के शिविर में रहेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
32 साल से बाबा ने नहीं किया स्नान
गंगापुरी बाबा ने 32 साल से स्नान नहीं किया है। उनका कहना है कि इसके पीछेएक संकल्प है, जो गुप्त है। उन्होंने बताया कि वह संकल्प पूरा होने पर उज्जैन की क्षिप्रा में डुबकी लगाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
बाबा ने कह डाला वो सच
गंगापुरी बाबा ने नहाने को लेकर कहा कि बाहरी शुद्धता से ज्यादा अंदर की शुद्धता जरूरी है। वह साफ होनी चाहिए, जिसके लिए किसी जल की जरूरत नहीं होती है। बस ईश्वर की भक्ति होनी चाहिए।
Image credits: Our own
Hindi
बाबा को देखते ही लग जाती भीड़
गंगापुरी बाबा जब कुंभ की गलियों में निकलते हैं, लोगों की भीड़ लग जाती है। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। इसलिए वह कम निकलते हैं और छिपकर ही भजन करते हैं