..तो क्या सुसाइड करनेवाली हैं हर्षा रिछारिया,रोते हुए क्यों कही ये बात
Hindi

..तो क्या सुसाइड करनेवाली हैं हर्षा रिछारिया,रोते हुए क्यों कही ये बात

हर्षा रिछारिया ने कही आत्महत्या की बात
Hindi

हर्षा रिछारिया ने कही आत्महत्या की बात

महाकुंभ में वायरल हुई साध्वी हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो आत्महत्या की बात कहती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
उन्हें बदनाम करनेवालों का नाम लिखकर जाएंगी हर्षा
Hindi

उन्हें बदनाम करनेवालों का नाम लिखकर जाएंगी हर्षा

इतना ही नहीं, हर्षा ने वीडियो में ये भी कहा है कि वो सुसाइड नोट में उन लोगों के नाम लिखकर जाएंगी, जिन्होंने उन्हें बदनाम और तंग किया है।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
कुछ धर्मविरोधी ताकतें मुझे सनातन का प्रचार करने से रोक रहीं
Hindi

कुछ धर्मविरोधी ताकतें मुझे सनातन का प्रचार करने से रोक रहीं

हर्षा ने रुंआसी होते हुए कहा- मैं सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही हूं। लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रात दिन आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मुझे कई मैसेज-मेल आ रहे हैं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

पहचान वालों ने ही मेरे वीडियो सर्कुलेट किए

हर्षा ने कहा- पहले मेरे पुराने वीडियो सर्कुलेट किए। मेरी ही पहचान के लोगों ने ये काम करवाया। उस पर लिखा गया, ये कैसे साध्वी हो सकती है। मैं खुद भी अपने आप को साध्वी नहीं कहती।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

अब लोग मेरे AI से बने FAKE वीडियो कर रहे वायरल

हर्षा ने कहा- मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। लोगों ने मेरे वो वीडियो वायरल किए। लेकिन अब लोग मेरे AI जनरेटेड फेक वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेरे पास दिनभर में आ रहे कई मेल-मैसेजेस

मेरे पास दिनभर में कई मेल-मैसेजेस आ रहे हैं, जिनमें लोग कह रहे हैं कि आप इनके खिलाफ एक्शन लीजिए, ये लोग आपकी बदनामी कर रहे हैं। फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जो भी ये कर रहे, उन सबके नाम मेरे पास

हर्षा ने कहा- जो लोग ये सब कर रहे हैं, उनके नाम मेरे पास हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा ने आत्महत्या कर ली तो मैं उन नामों को लिखके जाऊंगी कि मेरे साथ क्या किया।

Image credits: Instagram
Hindi

महादेव ने मुझे जितनी ताकत दी है, मैं लडूंगी

आप लोग मुझे जितना दम है रोकिए। लेकिन महादेव ने मुझे जितनी ताकत दी है, मैं लडूंगी। बता दें कि हर्षा रिछारिया भोपाल की रहनेवाली हैं। 

Image credits: instagram

महाशिवरात्रि पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें 9 दुर्लभ तस्वीरें!

महाकुंभ 2025 के बाद पहली बार नागा साधु खेलेंगे वाराणसी की 'मसान होली'? जानें तारीख

रंग नहीं, यहां होली पर चलते हैं नुकीले हथियार! 500 साल पुरानी परंपरा!

महाशिवरात्रि पर करें लखनऊ के इन प्राचीन शिव मंदिरों के दर्शन, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट!