मेरठ के बिजौली गांव में 500 साल पुरानी एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है, जिसे कहते हैं "तख्त यात्रा"। इसमें युवा नुकीले औजारों से खुद को बेधते हैं और गांवभर में जुलूस निकालते हैं।
राजा रणविजय सिंह के समय गांव में अकाल मृत्यु और आपदाएं बढ़ गई थीं। तब तपस्वी संत बाबा गंगापुरी ने यह परंपरा शुरू करवाई, जिसके बाद से गांव में शांति बनी हुई है।
युवाओं के शरीर में लोहे की नुकीली वस्तुएं आर-पार कर दी जाती हैं, लेकिन बाबा की कृपा से उन्हें कोई चोट नहीं लगती।
युवक देवी-देवताओं की वेशभूषा में तख्त पर खड़े होते हैं, और यह जुलूस पूरे गांव में घुमाया जाता है, जो अंत में बाबा गंगापुरी की समाधि पर जाकर संपन्न होता है।
हर साल यह परंपरा पूरे हर्षोल्लास के साथ निभाई जाती है। प्रशासन भी इसमें सहयोग करता है, जिससे यह आयोजन सुरक्षित और सफल हो सके।
महाशिवरात्रि पर करें लखनऊ के इन प्राचीन शिव मंदिरों के दर्शन, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट!
सब्जी नहीं! नोट छापने की मशीन है ये फसल! यूपी के किसान की चमक गई कसिमत!
UP में है एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, पैदल चलकर नापी थी ज़मीन! तब बन पाई यूनिवर्सिटी!
योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज, ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं?