Hindi

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: क्या आपको पता है कैसे बनी थी ये यूनिवर्सिटी

Hindi

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की दूरदर्शिता

महामना ने 1916 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की नींव रखी। उनका उद्देश्य था, भारत को एक समृद्ध और आत्मनिर्भर शिक्षा संस्थान देना।

Image credits: Social Media
Hindi

जमीन के लिए महामना का संघर्ष

महामना को विश्वविद्यालय के लिए जमीन चाहिए थी, और उन्होंने काशी नरेश से पैदल चलकर जमीन की मांग की। यह संघर्ष इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।

Image credits: Social Media
Hindi

काशी नरेश की शर्त: पैदल चलकर नापो जितनी जमीन चाहिए

काशी नरेश ने जमीन देने के लिए शर्त रखी कि महामना को जितनी जमीन पैदल नापनी है, उतनी ही मिलेगी। यह निर्णय महामना के संकल्प को दर्शाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

महामना का समर्पण: एक दिन पैदल चलकर जमीन की प्राप्ति

महामना ने पूरे दिन पैदल चलकर काशी नरेश से मांग की गई ज़मीन हासिल की, जो आज भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का हिस्सा है। यह समर्पण एक प्रेरणा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बीएचयू: एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय

बीएचयू में 13 सौ एकड़ में फैला विशाल परिसर है, जिसमें 6 संस्थान, 14 संकाय और 140 से अधिक विभाग कार्यरत हैं। यह विश्वविद्यालय ज्ञान का एक महासागर है।

Image credits: Social Media
Hindi

बीएचयू अस्पताल: क्षेत्रीय चिकित्सा का हब

बीएचयू के अस्पताल ने पूर्वांचल सहित पांच राज्यों के लोगों को चिकित्सा सेवाएं दी हैं। यह अस्पताल इलाके के लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो रहा है।

Image credits: Social Media

योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज, ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं?

अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तंज! जानिए महाकुंभ पर उन्होंने क्या कहा !

इतिहास होने वाला है लखनऊ का ट्रैफिक जाम! NHAI का जबरदस्त प्लान! कानपुर, रायबरेली से लखनऊ जाने वालों की मौज

Ranveer Allahabadia विवाद का Anubhav Bassi पर क्यों पड़ा असर? लखनऊ शो कैंसिल!