शाम होते ही यूपी के इन जगहों पर मंडराने लगता है भूतों का साया
Uttar Pradesh Jan 19 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
जीपी ब्लॉक
मेरठ के माल रोड से 650 मीटर दूर स्थित जीपी ब्लॉक को भूत बंगले के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां लाल साड़ी पहने एक महिला को ऊपर-नीचे आते देखा गया है।
Image credits: social media
Hindi
नोएडा सेक्टर-60
नोएडा के सेक्टर 60 में स्थित AKA iEnergizer में भीषण आग की घटना में 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी। यहां महिलाओं और बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिलकुशा गार्डन
लखनऊ का दिलकुशा गार्डन, जिसका निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था, शहर की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
कानपुर का भूतिया गांव
कानपुर का गंगा बैराज उत्तर प्रदेश की भूतिया जगहों में गिना जाता है। कहा जाता है कि रात के समय यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला घूमती दिखाई देती है।