अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी कठोर यम नियम का पालन कर रहे हैं। 22 जनवरी तक पीएम मोदी की दिनचर्या यम नियम के अनुसार ही रहेगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी यम नियम का पालन कर रहे हैं। 12 जनवरी से यम नियम के पालन के साथ वह अपने राजनैतिक और अधिकारिक कार्य भी निपटा रहे।
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 2 जनवरी से अन्न-जल त्याग दिया है। वह फलाहार पर ही हैं। इसके अलावा वह नारियल पानी पीते हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम नियम का पालन कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं। 22 जनवरी तक वे जमीन पर ही सोएंगे।
यम नियम का पालन करना काफी कठिन है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक पीएम मोदी को फलाहार भी नहीं करना होगा। निराजल रहकर करनी है पूजा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रामलला के लिए ये कठिन तप करने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं जनता से आशीर्वाद चाहता हूं। अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाना भी मुश्किल है।
22 जनवरी को अय़ोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु और कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।