किडनैप होने वाली थी साध्वी निरंजन ज्योति, कार में घुसा वो और...
Uttar Pradesh Jan 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
घटना लखनऊ के बंथरा की...
एक शख्स ने कार के अंदर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का अपहरण करने की कोशिश की। घटना लखनऊ के बंथरा की है।
Image credits: social media
Hindi
चाय पीने के लिए ढाबें पर रुकीं थीं साध्वी
दरअसल, साध्वी 16 जनवरी को लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार से घर जा रहीं थीं। इसी दौरान वो बंथरा में चाय पीने के लिए ढाबें पर रुकीं। तभी वारदात हो गई।
Image credits: social media
Hindi
जब साध्वी की कार में घुस गया गुंडा
साध्वी का ड्राइवर चाय लेने के लिए दुकान पर गया था। जबकि मंत्री पीछे वाली सीट पर थीं। तभी एक युवक कार में घुस गया और गाड़ी स्टार्ट करने लगा।
Image credits: social media
Hindi
साध्वी के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोचा
कार स्टार्ट कर पाता इससे पहले साध्वी के सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Image credits: social media
Hindi
ड्राइवर चेतराम ने सुनाया पूरा मंजर
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने इस मामले में लखनऊ के बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
क्यों साध्वी का करना था अपहरण?
आरोपी से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं सका है कि वह किस इरादे से मंत्री की गाड़ी में घुसा था। साथ ही क्यों अपहरण करना चाहता था।