Hindi

गोरखपुर से संगम तक: कांटो वाले बाबा की हठ योग यात्रा

Hindi

बबूल के कांटों पर लेटकर डमरू बजाते हैं बाबा

65 वर्षीय बाबा रामचंद्र दास गोरखपुर के निवासी हैं और पिछले 40 वर्षों से कांटो पर लेटने की कठिन साधना कर रहे हैं। बचपन से ही उन्होंने हठ योग की शुरुआत की थी। 

Image credits: Our own
Hindi

हठ योग का विशेष रूप, भीख मांगने का तरीका नहीं

बाबा से पूछा गया कि वह कांटों पर क्यों लेटते हैं, तो उन्होंने बताया कि यह उनकी हठ योग का हिस्सा है। यह किसी प्रकार से भीख मांगने का तरीका नहीं बल्कि आध्यात्मिक अभ्यास का एक रूप है।

Image credits: Our own
Hindi

गंगा सागर क्यों नहीं गए? बाबा ने बताया कारण

बाबा रामचंद्र दास ने बताया कि वह अब तक सभी प्रमुख सनातनी धार्मिक आयोजनों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस बार गंगा सागर नहीं गए। कारण था कि वहां कांटों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी

Image credits: Our own
Hindi

12 फरवरी तक रहेंगे महाकुंभ में, फिर मथुरा जाएंगे

बाबा रामचंद्र दास ने बताया कि वह माघी पूर्णिमा तक महाकुंभ में रुकेंगे और फिर मथुरा जाएंगे। उनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं

कांटो वाले बाबा की साधना अद्वितीय है। उनके कांटों पर लेटने की तपस्या और आध्यात्मिक जीवन से जुड़ी बातें भक्तों को आकर्षित कर रही हैं।

Image credits: Our own

'अब महाकुंभ में नहीं होगा हादसा': योगी ने 'जय-वीरू' को भेजा प्रयागराज

अंखियों से जादू करने वाली मोनालिसा की तो निकल पड़ी, अब महाकुंभ TO लंदन

महाकुंभ की अब तक की 10 सबसे विहंगम तस्वीरें, हेलिकॉप्टर बरसा रहे फूल

महाकुंभ की भीड़ में फंस जाएं तो न हो परेशान, पल भर में मिलेगी हेल्प!