Hindi

महाकुंभ: अलग अंदाज में दिखीं जया किशोरी, कभी सीरियस तो कभी ठहाका लगाया

Hindi

जया किशोरी समेत स्वामी-साध्वी ने लिया आशीर्वाद

महाकुंभ की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी, और प्रसिद्ध कथाकार जया किशोरी जी श्रद्धा में डूबे दिखाई दे रहे हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

साध्वी भगवती के चेहरे पर आस्था की चमक

वहीं, साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, "महाकुंभ केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपने भीतर की दिव्यता को पहचानने और मानवता के सर्वोत्तम मूल्यों को अपनाने का अवसर देता है।'

Image credits: Social Media
Hindi

मन को मिला अलग ही सुकून

इसके अलावा कई सारे संत और साध्वी इस खास पल का आनंद उठाते हुए दिखाई दिए। वो पूरी श्रद्धा के साथ इस दौरान नजर आएं।

Image credits: Social Media
Hindi

ठंड में जगी आस्था की ज्योति

इतने कड़के की ठंड में सभी श्रद्धालु आस्था में डूबे हुए नजर आएं। आम जनता भी गंगा माया को याद करते हुए उनका आशीर्वाद लेते दिखाई दिए।

Image credits: Social Media
Hindi

भीड़ को देख खुली रह जाएगी आंखें

लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज की भूमि पर कदम रखते हुए नजर आएं। स्टेशन पर कई सारे लोगों की जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

गुलाब की पंखड़ियों ने दिल किया खुश

वहीं, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखड़ियों के साथ बरसात की गई। इस चीज ने चार-चांद लगाकर उत्सव का आनंद बढ़ा दिया।

Image credits: Social Media

महाकुंभ 2025: चेहरे पर भभूत और आंखों पर काला चश्मा,बाबा का देखें स्वैग

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अद्भभुत अंदाज: थाम रखे थे त्रिशूल-तलावर

महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे सुंदर तस्वीरें, करोड़ों लोगों ने देखा

दिल छू जाएंगी महाकुंभ से पहली बार आईं तस्वीरें, कहेंगे हमने गलती कर दी