प्रयागराज महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है। सुबह 3 बजे से ही साधु-संत और आम लोग संगम में डुबकी लगाने लगे। अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर चुके हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वह दिल छू जाने वाले हैं। यही कहेंगे की आस्था की ऐसी भक्ति इससे पहले कभी नहीं देखी।
संगम तट पर जो दृश्य हम आप टीवी चैनलों के माध्यम से देख रहे हैं, तो यही सोच रहे होंगे काश हम भी इस इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होते। क्योंकि ऐसा नजारा यह 12 साल बाद नजर आया है।
प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन की यह तस्वीर सबसे सुंदर और दिल छू जाने वाली है। देखिए साधु की आस्था डुबकी लगाने से पहले कैसे मां गंगा की प्रणाम कर रहे हैं।
एक तरफ जहां हाड़ मांस कंपा देने वाली ठंड है, दूसरी तरफ गंगानगरी में भक्ति का ऐसा दृश्य दिख रहा है कि आप कहेंगे इन भक्तों का ठंड भी बाल बांका नहीं कर सकती है। अद्भुत भक्ति है।
साधु-संत ही नहीं आम श्रद्धालुओं की भक्ति करते हुए जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह बहुत कुछ बयां करती है। कैस मां गंगा की भक्ती में बुजुर्ग नाचते-बजाते और नृत्य करते नजर आ रहे हैं।
गंगानगरी में पहुंचे यह छोटे-मोटे कलाकार आज सबसे बड़े कलाकार बन गए हैं। क्योंकि वह दुनिया का सबसे बड़ा सनातन मेला यानि महाकुंभ प्रयागराज की धरती पर पहुंचे हैं।