दिल छू जाएंगी महाकुंभ से पहली बार आईं तस्वीरें, कहेंगे हमने गलती कर दी
Hindi

दिल छू जाएंगी महाकुंभ से पहली बार आईं तस्वीरें, कहेंगे हमने गलती कर दी

 1 करोड़ श्रद्धालुओं कर चुके स्नान
Hindi

1 करोड़ श्रद्धालुओं कर चुके स्नान

प्रयागराज महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है। सुबह 3 बजे से ही साधु-संत और आम लोग संगम में डुबकी लगाने लगे। अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर चुके हैं।

Image credits: Our own
 आस्था की ऐसी भक्ति पहले कभी नहीं देखी
Hindi

आस्था की ऐसी भक्ति पहले कभी नहीं देखी

प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वह दिल छू जाने वाले हैं। यही कहेंगे की आस्था की ऐसी भक्ति इससे पहले कभी नहीं देखी।

Image credits: Our own
'हम भी इस इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होते'
Hindi

'हम भी इस इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होते'

संगम तट पर जो दृश्य हम आप टीवी चैनलों के माध्यम से देख रहे हैं, तो यही सोच रहे होंगे काश हम भी इस इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होते। क्योंकि ऐसा नजारा यह 12 साल बाद नजर आया है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत स्नान के दिन की सबसे सुंदर तस्वीर

प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन की यह तस्वीर सबसे सुंदर और दिल छू जाने वाली है। देखिए साधु की आस्था डुबकी लगाने से पहले कैसे मां गंगा की प्रणाम कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रयागराज में अद्भुत भक्ति यह तस्वीर

एक तरफ जहां हाड़ मांस कंपा देने वाली ठंड है, दूसरी तरफ गंगानगरी में भक्ति का ऐसा दृश्य दिख रहा है कि आप कहेंगे इन भक्तों का ठंड भी बाल बांका नहीं कर सकती है। अद्भुत भक्ति है।

Image credits: Our own
Hindi

बहुत कुछ बयां करती हैं यह तस्वीरें

साधु-संत ही नहीं आम श्रद्धालुओं की भक्ति करते हुए जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह बहुत कुछ बयां करती है। कैस मां गंगा की भक्ती में बुजुर्ग नाचते-बजाते और नृत्य करते नजर आ रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा सनातन मेला

गंगानगरी में पहुंचे यह छोटे-मोटे कलाकार आज सबसे बड़े कलाकार बन गए हैं। क्योंकि वह दुनिया का सबसे बड़ा सनातन मेला यानि महाकुंभ प्रयागराज की धरती पर पहुंचे हैं।

Image credits: Our own

सांसे थमा देगा महाकुंभ में नागा साधु का यह रूप, साक्षात् भोले बाबा आए!

बला की खूबसूरत! कौन हैं महाकुंभ में वायरल हुई ये साध्वी?

एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका ?

नागा साधु कड़ाके की ठंड में भी कैसे रहते हैं निर्वस्त्र, क्या है रहस्य