एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
Uttar Pradesh Jan 13 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:social media
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 में एक खूबसूरत साध्वी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
लोग उनकी सुंदरता की प्रशंसा कर रहे हैं, बल्कि उनकी प्रेरक उपस्थिति की भी सराहना कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल इस बात का सबूत है कि वह न केवल एक साध्वी हैं, बल्कि लाखों फॉलोवर्स और प्रशंसक वाली एक लोकप्रिय महिला है।
Image credits: social media insta
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
ये खूबसूरत साध्वी का व्यक्तित्व केवल धार्मिक आयोजनों तक ही सीमित नहीं है। वह कई बार बॉलीवुड और संगीत उद्योग के बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुकी हैं।
Image credits: social media insta
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा रिछारिया है 2 साल पहले आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बनी।
Image credits: insta
Hindi
एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका
साधवी बनने के सवाल पर कहा कि, सबकुछ छोड़ कर मैं ये रूप धारण की हूं. क्योंकि मुझे सुकून चाहिए था, जो उन कामों को करके नहीं मिला।