Hindi

बला की खूबसूरत! कौन हैं महाकुंभ में वायरल हुई ये साध्वी?

Hindi

साध्वी हर्षा की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी

हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 681K फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर भी उनके 5.3K फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

साध्वी हर्षा का जुड़ाव निरंजनी अखाड़े से

साध्वी हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं और निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

साध्वी हर्षा का उत्तराखंड से नाता

हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली हैं, और उनका जुड़ाव निरंजनी अखाड़े से है।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

महाकुंभ में स्नान करने पहुंची थी साध्वी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, साध्वी हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंची थी।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

2 साल पहले साध्वी बनीं हर्षा

हर्षा ने 2 साल पहले पूरी तरह से साध्वी बनने का निर्णय लिया था। उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताई है।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

साध्वी हर्षा खुद को इन्फ्लुएंसर मानती हैं

हर्षा रिछारिया अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एंकर और इन्फ्लुएंसर बताती हैं। उनका जन्म 26 मार्च को हुआ था।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

साध्वी हर्षा की एंकरिंग और एक्टिंग का सफर

हर्षा ने 2008 से एंकरिंग की शुरुआत की थी और इसके साथ ही भक्ति गानों के एलबम में एक्टिंग भी की है।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

हर्षा का एक नया रूप

महाकुंभ में साध्वी हर्षा का रूप देखने के बाद लोग उन्हें श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं।

Image credits: Instagram@host_harsha
Hindi

सोशल मीडिया पर हर्षा की बढ़ती फैन फॉलोइंग

हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया पर बढ़ते फॉलोअर्स यह दर्शाते हैं कि उनका प्रभाव युवाओं में काफी बढ़ चुका है।

Image credits: Instagram@host_harsha

एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ क्यों बनी साध्वी, जानिए क्या नाम है इनका ?

नागा साधु कड़ाके की ठंड में भी कैसे रहते हैं निर्वस्त्र, क्या है रहस्य

महाकुंभ की सबसे यादगार तस्वीर, लड़कियों में दिखा गंगा-शिव का दिव्य रूप

80 रुपए में स्वेटर,150 रूपए में कोट! ये है लखनऊ की सबसे सस्ती मार्किट