सांसे थमा देगा महाकुंभ में नागा साधु का यह रूप, साक्षात् भोले बाबा आए!
Uttar Pradesh Jan 14 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
तलवार-त्रिशूल, डमरू के साथ बाबा
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है। हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नागा साधुओं की अद्भुत तस्वीरें
नागा साधुओं की पहले शाही स्नान की यह पहली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां सूर्य की किरण निकलने से पहले उन्होंने हर-हर महादेव जयघोष के साथ डुबकी लगाई।
Image credits: Our own
Hindi
सूर्य की किरण से पहले लगाई डुबकी लगाई
नागा साधुओं की पहले शाही स्नान की यह पहली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां सूर्य की किरण निकलने से पहले उन्होंने हर-हर महादेव जयघोष के साथ डुबकी लगाई।
Image credits: Our own
Hindi
नागा साधुओं ने जब शरीर पर लगाई भभूत
नागा साधुओं ने अमृत स्नान से पहले अपने पूरे शरीर पर भभूत लगाई, फिर घोड़े और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए संगम पहुंचे
Image credits: Our own
Hindi
संतों को एकटक देखते रह गए भक्त
बता दें कि निर्वाणी-निरंजनी से लेकर जूना अखाड़े के संत जब स्नान करने के लिए निकले तो महाकुंभ में पहुंचे करोड़ों भक्त एकटक देखते रह गए।
Image credits: Our own
Hindi
धर्म ध्वज को प्रणाम करते साधु
गंगानगरी में अमृत स्नान से पहले नागा साधुओं ने धर्म ध्वज को प्रणाम किया फिर मां गंगा में आस्ता की डुबकी लगाई।
Image credits: Our own
Hindi
नागा साधुओं का विहंगम रूप
पहले अमृत स्नान के पर्व पर नागा साधुओं का विहंगम रूप देखने और आस्था की डुबकी लगाने के लिए इतनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए कि पैर रखने की जगह नहीं थी।
Image credits: Our own
Hindi
बाल नागा संन्यासी की मुस्कान दिल छू जाती है
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे यह निर्वाणी अखाड़ा का बाल नागा संन्यासी हैं, जिन्होंने पहले अमृत स्नान पर डुबकी लगाई है। लोग उनको नारायण का रूप मानते हं।