Hindi

नंगे पैर मोदी-योगी की आरती उतारता है शख्स, कहा-राम ने सौंपा 1 खास काम

Hindi

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला के हजारों भक्त पहुंचे अयोध्या

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला के हजारों भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं। इन्हीं में से एक है दिल्ली से आए रतन रंजन।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली से रतन रंजन भगवान राम के साथ ही मोदी-योगी के अनोखे भक्त

साइकिल पर PM मोदी का कटआउट और CM योगी की तस्वीर लिए रतन रंजन रोजाना नंगे पैर मोदी-योगी की आरती करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राम कृपा से ही चल रहा परिवार

PM मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिलती है, वहां पहले ही पहुंच जाते हैं। खुद को राम और मोदी का भक्त बताने वाले रतन दिल्ली से हैं। वो कहते हैं कि राम कृपा से ही उनका परिवार चल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रभु श्रीराम ने सपने में सौंपा एक खास काम

रतन रंजन ने बताया, प्रभु श्रीराम मेरे सपने में आए थे। उन्होंने कहा- मैं धरती पर मोदीजी और योगीजी के रूप में विराजमान हूं। ये संदेश सभी रामभक्तों और देशवासियों तक पहुंचा दिया जाए।

Image credits: Our own
Hindi

श्रीराम ने मुझे सपने में कहा-मोदीजी फिर करें देश का नेतृत्व

रतन रंजन के मुताबिक, प्रभु श्रीराम ने मुझसे सपने में कहा कि दो बार देश की जनता ने मोदीजी को प्रधान सेवक के रूप में चुना। तीसरी बार मेरी इच्छा है कि वो फिर देश का नेतृत्व करें।

Image credits: Our own
Hindi

मोदीजी के पास भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाने का जिम्मा

साथ ही मोदीजी देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाएं और भारत राष्ट्र को विश्व में सबसे मजबूत कर पहले पायदान पर पहुंचाएं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रभु श्रीराम का यही संदेश मैं हर रामभक्त तक पहुंचा रहा हूं

रतन रंजन ने आगे कहा- प्रभु श्रीराम का यही संदेश लेकर मैं सभी देशवासियों और रामभक्तों के पास जा रहा हूं।

Image credits: Our own
Hindi

राम मंदिर निर्माण में मोदीजी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता

मोदीजी का योगदान राम मंदिर निर्माण में, चाहे वो कारसेवक के रूप में हो काफी सराहनीय है। उनका योगदान देश कभी भुला नहीं सकता।

Image credits: Our own
Hindi

मोदीजी ने खुद सभी कारसेवकों का मनोबल बढ़ाया

जब राम मंदिर की कानूनी लड़ाई चल रही थी तो मोदीजी ने खुद सभी कारसेवकों का मनोबल बढ़ाया था। आज प्रधान सेवक के रूप में देश और सनातन का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भारत को सशक्त, समृद्ध बनाने का श्रेय मोदीजी को

रतन रंजन ने कहा-आज जो मजबूत, समृद्ध और सशक्त भारत है, उसका श्रेय मोदीजी को ही जाता है। 

(रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर एशियानेट न्यूज ला रहा है अयोध्या से सीधे लाइव तस्वीरें)

Image Credits: Our own