22 जनवरी का इंतजार पूरी दुनिया को है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। जिसमें VIP से लेकर VVIP तक तक शामिल होंगे। इस दिन जनता को घर से दर्शन को कहा गया है
राम भक्तों के लिए अयोध्या राम मंदिर के कपाट 23 जनवरी से खुलेंगे। तब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु आसानी से रामलला के दर्शन कर पाएंगे। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या जाने की भूल न करें।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई VVIP तक शामिल हो रहे हैं। इस दिन बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचेंगे। ऐसे में पूरी रामनगरी में हर तरह संतों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम घर बैठकर लाइव टीवी, यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से देख सकते हैं। इसके बाद परिवार के साथ अयोध्या जाने का प्लान बनाएं।
इस ऐतिहासिक दिन अयोध्या जाना चाहते हैं तो प्लान कैंसिल कर दें, क्योंकि इस दौरान भीड़ के चलते एक भी होटल खाली नहीं मिलने वाला है। धर्मशाला, गेस्ट हाउस सबकुछ बुक हो चुका है।
फैमिली के साथ अगर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने का मन बना रहे हैं तो अभी कैंसिल कर दें, क्योंकि भीड़ की वजह से खाने-पीने की चीजें मिलनी मुश्किल हो सकती हैं।
देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए ट्रेन मिल जाएगी। अयोध्या धाम जंक्शन, बाराबुंकी जंक्शन या फैजाबाद जंक्शन आ सकते हैं। फ्लाइट से महर्षि वाल्मिकी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।