Uttar Pradesh

अयोध्या में क्या है रामलला का सूर्य कनेक्शन, कब दिखेगा अद्भुत नजारा?

Image credits: Social media

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा है। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होनेवाली रामलला की मूर्ति बहुत सुंदर है।

Image credits: Social media

हर साल राम नवमी पर सूर्य किरणों से होगा भगवान राम का अभिषेक

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, भगवान राम की प्रतिमा को इस तरह तैयार किया गया है कि हर साल रामनवमी पर सूर्य भगवान श्रीराम का अभिषेक करेंगे।

Image credits: Our own

भगवान राम के ललाट पर पड़ेंगी सूरज की किरणें

वैज्ञानिकों और खगोलशास्त्रियों की सलाह पर भगवान की मूर्ति की लंबाई-ऊंचाई को ऐसा रखा गया है कि हर साल चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी को सूर्य की किरणें भगवान के ललाट पर पड़ेंगी।

Image credits: Our own

राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे होगा दिखेगा ये अद्भुत दृश्य

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, भगवान राम चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को प्रकट हुए थे और मान्यता है उनका जन्म दोपहर 12 बजे हुआ था। ऐसे में सूर्य किरणें 12 बजे भगवान के ललाट पर पड़ेंगी।

Image credits: Our own

5-10 मिनट के लिए भगवान राम के माथे पर पड़ेंगी सूर्य किरणें

CSIR (सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टिट्यूट) के वैज्ञानिकों ने मूर्ति को इस तरह एडजस्ट किया है कि सूर्य किरणें रिफलेक्ट होकर 5-10 मिनट के लिए भगवान राम के माथे पर पड़ें।

Image credits: Our own

19 साल तक बिना किसी रुकावट के ऐसा ऑटोमेटिकली होगा

वैज्ञानिकों ने इसे कुछ इस तरह कम्प्यूटराइज्ड किया है कि दोपहर के 12 बजने में 19 साल तक समय में जो बदलाव होता है, वो बिना किसी एडजस्टमेंट के ऑटोमैटिकली होता रहे।

Image credits: Social media

100 से ज्यादा स्क्रीन पर अयोध्यावासी देखेंगे ये अद्भुत नजारा

रामनवमी पर पूरे अयोध्या में 100 से ज्यादा स्क्रीन्स लगाई जाएंगी, ताकि दोपहर 12 बजे रामलला के माथे पर पड़ने वाली सूर्य किरणों का लाइव दिखाया जा सके।

Image credits: Our own

51 इंच ऊंची है रामलला की प्रतिमा

बता दें कि तीन शिल्पकारों ने प्रभु श्रीराम की मूर्ति का निर्माण अलग-अलग किया है। जिस मूर्ति को चुना गया है, उसकी पैर से ललाट तक की लंबाई 51 इंच है।

Image credits: Our own

रामलला की प्रतिमा का वजन डेढ़ टन

रामलला की मूर्ति का वजन डेढ़ टन है। 51 इंच ऊंची मूर्ति के ऊपर मस्तक, मुकुट और आभामंडल को बेहद बारीकी से तैयार किया गया है।

Image credits: Our own