Hindi

राम मंदिर में लगेगा 2400 किलो का घंटा, जानें कैसे पहुंचेगा अयोध्या

Hindi

एटा में राम मंदिर के लिए 2400 किलो का घंटा तैयार

अयोध्या राम मंदिर के लिए एटा में 2400 किलो का अष्टधातु का घंटा तैयार किया है। इसकी फिनिशिंग का काम लगभग कम्प्लीट हो रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

8 जनवरी को रवाना होगा अयोध्या के लिए

8 जनवरी को एटा से अयोध्या राम मंदिर के लिए यह अष्टधातु का अद्भुत 2400 किलो का घंटा रवाना होगा। 

Image credits: social media
Hindi

पूजन के बाद शोभायात्रा के रूप में रवाना होगा घंटा

2400 किलो के इस अद्भुत घंटे का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा के रूप में इसे रवाना किया जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते अयोध्या जाएगा 2400 किलो का घंटा

8 जनवरी को 2400 किलो का अष्टधातु का घंटा एटा से लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते अयोध्या राम मंदिर जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

अयोध्या राम मंदिर जाने के लिए तैयार 2400 किलो के घंटे के निर्माण की तैयारी का जायजा लेने के लिए एटा के एसडीएम भी पहुंचे थे। उन्होंने तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए।

Image credits: social media
Hindi

सुरक्षा इंतजाम के साथ राम मंदिर रवाना होगा घंटा

2400 किलो के इस अद्भत अष्टधातु के घंटे को अयोध्या राम मंदिर तक पहुंचाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है। पुलिस बल की निगरानी में यह घंटा अयोध्या पहुंचेगा।

Image credits: social media

रामलला की नई प्रतिमा स्थापित होने के बाद पुरानी मूर्ति का क्या होगा?

131 मंदिर बना चुका गुजरात का ये परिवार है राम मंदिर की शिल्पकार

क्यों खास है अयोध्या का राम मंदिर, जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे अयोध्या तो जानें कितना चलना पड़ेगा पैदल