रामलला के दर्शन के लिए जा रहे अयोध्या तो जानें कितना चलना पड़ेगा पैदल
Hindi

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे अयोध्या तो जानें कितना चलना पड़ेगा पैदल

जनता के लिए कब खुलेगा राम मंदिर
Hindi

जनता के लिए कब खुलेगा राम मंदिर

22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस दिन रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद आम जनता के लिए राम मंदिर खुल जाएगा।

Image credits: social media
अयोध्या में ट्रैफिक की तैयारियां
Hindi

अयोध्या में ट्रैफिक की तैयारियां

राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर देश-दुनिया से कई बड़ी हस्तियां और लाखों लोग पहुंच सकते हैं। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इस समय आने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर रही है।

Image credits: Getty
अयोध्या में अल्टरनेट रूट
Hindi

अयोध्या में अल्टरनेट रूट

अयोध्‍या में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था की समीक्षा करने के लिए संयुक्‍त पुलिस आयुत उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बैठक की और अल्‍टरनेट रूट बनाने पर चर्चा की। इसमें NHDA के अधिकारी भी शामिल हुए।

Image credits: Getty
Hindi

22 जनवरी को अयोध्या में VVIP मूवमेंट

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। कई VVIP हस्तियों का शहर में मूवमेंट रहेगा। जिससे ट्रैफिक ज्यादा होगा। ऐसे में आम जनता के लिए अल्‍टरनेट रास्‍ते बनाए जाएंगे।

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या में गाड़ी कहां पार्क करें

अगर आप उद्घाटन के आसपास अयोध्या आ रहे हैं तो अपनी गाड़ी शहर के बाहरी इलाकों में ही खड़ी कर दें। जहां से शहर में जाने के लिए ऑटो और ई-रिक्‍शा मिलेंगे।

Image credits: wikipedia
Hindi

राम जन्मभूमि तक का रूट

ई-रिक्शा या ऑटो से हनुमान गढ़ी के रास्‍ते राम जन्‍मभूमि तक आप पहुंच सकते हैं। आप चाहें तो चुंगी नाका के रास्‍ते सीधे राज जन्‍मभूमि तक जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर तक पहुंचने कितना पैदल चलना होगा

अगर आप हनुमान गढ़ी के रास्‍ते आ रहे हैं तो यहां विश्‍व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का दर्शन करने के बाद राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा।

Image credits: x

तन पर भगवा-हाथ में राइफल और सेना टैंक की सवारी, देखिए CM योगी का अंदाज

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर कौन विराजे...कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

जानें किन 5 टेस्ट से गुजरा राम मंदिर में लगने वाला हर एक पत्थर

बनाने में लगा न सीमेंट, न लोहा, 1000 साल तक टिका रहेगा राम मंदिर