Hindi

जानें किन 5 टेस्ट से गुजरा राम मंदिर में लगने वाला हर एक पत्थर

Hindi

अयोध्या में आकार ले रहा भव्य राम मंदिर

अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है। पीएम मोदी गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

मंदिर में लगने वाला एक-एक पत्थर 5 कठिन टेस्ट से गुजरा

बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में लगने वाला एक-एक पत्थर अलग-अलग तरह के 5 कठिन टेस्ट से गुजरा है।

Image credits: Our own
Hindi

पत्थरों को लगाने से पहले हुआ ट्रीटमेंट और वेरिफिकेशन

मंदिर में लगने वाले पत्थर की टेस्टिंग कई चरणों में हुई है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, पत्थरों को लगाने से पहले उनका ट्रीटमेंट और वेरिफिकेशन हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

बेंगलुरू स्थित NIRM के साइंटिस्ट ने की स्टोन टेस्टिंग

मंदिर में लगने वाले पत्थरों की टेस्टिंग नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रॉक मैकेनिक्स (NIRM) कर्नाटक ने की है। NIRM के साइंटिस्ट ने एक-एक पत्थर का परीक्षण कर उस पर स्टाम्प लगाया है।

Image credits: Our own
Hindi

मंदिर में लगने वाले पत्थर कई टेस्ट से गुजरे

नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, राम मंदिर में लगने वाले पत्थर कई टेस्ट से गुजरे हैं। बाद में स्टोन के कुछ टुकड़े लैब में ले जाकर वहां बारीकी से कुछ और टेस्टिंग हुई है।

Image credits: Our own
Hindi

इन 5 टेस्ट के बाद मंदिर में लगाए गए पत्थर

राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों को सबसे पहले विजुअल टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसके बाद उनका फिजिकल टेस्ट हुआ। बाद में साउंड टेस्ट, वॉटर टेस्ट और सबसे आखिर में लैब टेस्टिंग हुई।

Image credits: Our own
Hindi

NIRM भारत सरकार का ऑटोनॉमस रिसर्च इंस्टिट्यूट

बता दें कि मंदिर में लगने वाले स्टोन की टेस्टिंग करने वाला संस्थान NIRM भारत सरकार के अधीन एक ऑटोनॉमस रिसर्च इंस्टिट्यूट है, जिसका हेडऑफिस बेंगलुरू में है।

Image credits: Our own
Hindi

रॉक इंजीनियरिंग से संबंधित कामों के लिए जाना जाता है NIRM

NIRM फील्ड और लैब इन्वेस्टिगेशन के अलावा बेसिक एंड एप्लाइड रिसर्च और रॉक इंजीनियरिंग से संबंधित जटिल समस्याओं को हल करने के लिए रिसर्च करता है।

Image Credits: Our own