Hindi

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर कौन विराजे...कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

Hindi

राम मंदिर का प्रवेश द्वार

अयोध्या में राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान हनुमान को विराजमान किया जा चुका है। प्रभु हनुमान की आदमकद प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के बंशी पहाड़पुर में किया गया है।

Image credits: x
Hindi

इनकी भी मूर्तियां प्रवेश द्वार पर लगीं

भगवान हनुमान और गरूण के अलावा शेर और हाथी की प्रतिमाएं भी राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मूर्तियों को इंस्टाल कर दिया गया है।

Image credits: x
Hindi

प्रवेश द्वार पर गरूण भगवान

प्रभु श्रीराम मंदिर के प्रवेश द्वार पर गरूण भगवान की मूर्ति भी स्थापित की गई है। यह देखने में बेहद भव्य और दिव्य है। मंदिर में कर्मचारियों ने मूर्ति स्थापित करने के बाद सफाई की।

Image credits: x
Hindi

पूर्व दिशा में मंदिर प्रवेश द्वार

राम मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में बनाया गया है। जबकि निकास द्वार का निर्माण दक्षिण दिशा में किया गया है। यह पूरा मंदिर तीन मंजिलों का बनाया जा रहा है।

Image credits: x
Hindi

तीन मंजिलों का राम मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि पूरा मंदिर तीन मंजिलों का है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिलें भी बनाई गई। फ्लोर को अलग उद्देश्य से बनाया गया।

Image credits: x
Hindi

हाथी और शेर की मूर्तियां भी लगीं

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान हनुमान और गरूण के अलावा हाथी और शेर की मूर्तियां भी लगा दी गई हैं। हिंदू धर्म और वैदिक रीति-रिवाज में इन मूर्तियों का काफी महत्व है।

Image credits: x
Hindi

32 सीढ़ियों के बाद मुख्य मंदिर

मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पहुंचने वाले विजिटर 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद मुख्य मंदिर में प्रवेश कर जाएंगे। मूर्तियों को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया है।

Image credits: x

जानें किन 5 टेस्ट से गुजरा राम मंदिर में लगने वाला हर एक पत्थर

बनाने में लगा न सीमेंट, न लोहा, 1000 साल तक टिका रहेगा राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर की 10 खास बातें जो उसे बनाती हैं दुनिया में सबसे अलग

योगी राज में वाहन चलाते मिले नाबालिग तो खैर नहीं, ये है प्रावधान