Hindi

तन पर भगवा-हाथ में राइफल और सेना टैंक की सवारी, देखिए CM योगी का अंदाज

Hindi

एक्शन में नजर आते हैं योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने एक्शन और फैसले के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने माफिया राज और गुंडांगर्दी को यूपी से खत्म कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

योगी ने थाम रखी थी राइफल

हमेशा भगवा कपड़े पहनने वाले योगी आदित्यनाथ आज अलग ही अंदाज में देखने को मिले। उन्होंने हाथ में सेना की राइफल पकड़ रखी थी।

Image credits: social media
Hindi

नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024

सीएम योगी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024 (Know Your Army Festival-2024) के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वह अलग अंदाज में दिखे।

Image credits: social media
Hindi

योगी टैंकों पर सवार नजर आए

एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री सेना के टैंकों पर सवार नजर आए तो वहीं वह सेना के आधुनिक हाथों को थामे भी दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें वायरल हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

योगी ने किया मिसाइल और हेलिकॉप्टर

सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मिसाइल और हेलिकॉप्टर आदि का निरीक्षण भी किया।

Image credits: social media
Hindi

अत्याधुनिक हथियारों का लगा है मेला

लखनऊ में आयोजित 'नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024' मेले में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है

Image credits: social media

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर कौन विराजे...कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

जानें किन 5 टेस्ट से गुजरा राम मंदिर में लगने वाला हर एक पत्थर

बनाने में लगा न सीमेंट, न लोहा, 1000 साल तक टिका रहेगा राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर की 10 खास बातें जो उसे बनाती हैं दुनिया में सबसे अलग