भगवान राम (Ram) की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य मंदिर बन रहा है, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को होगा।
राम मंदिर का डिजाइन गुजरात की सोमपुरा फैमिली ने बनाया है, जो अब तक अक्षरधाम, स्वामीनारायण टेंपल समेत 131 से ज्यादा मंदिरों का डिजाइन बना चुकी है।
सोमपुरा परिवार पिछली 15 पीढ़ियों से मंदिरों के आर्किटेक्ट का काम करता आ रहा है। इस परिवार को 1992 में ही मंदिर की डिजाइन का काम सौंपा गया था।
सोमपुरा फैमिली के मुताबिक, वो अब तक देश-विदेश में करीब 131 मंदिरों के डिजाइन बना चुके हैं। अयोध्या के राम मंदिर के डिजाइन पर भी चंद्रकांत सोमपुरा ने 1992 से ही काम शुरू कर दिया था।
चंद्रकांत सोमपुरा 80 साल के हैं। उनके परिवार ने ही अमेरिका-ब्रिटेन के स्वामीनारायण मंदिर का डिजाइन भी बनाया है। वहीं, अब उनके बेटे आशीष और निखिल इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
निखिल सोमपुरा के मुताबिक, गुजरात के सोमनाथ मंदिर के री-कंस्ट्रक्शन का डिजाइन उनके दादा प्रभाशंकर सोमपुरा ने तैयार किया था। प्रभाशंकर सोमपुरा ने शिल्पशास्त्र पर 14 किताबें लिखी हैं।
राम मंदिर के डिजाइन के लिए कई धर्मगुरुओं, अयोध्या के संतों से राय ली गई। सभी का कहना था कि एक ऐसे मंदिर की डिजाइन तलाश रहे हैं, जो अपने आप में अद्वितीय हो, अद्भुत हो।
सोमपुरा फैमिली ने राम मंदिर के वास्तुशिल्प डिजाइन को इस तरह तैयार किया है कि इसकी चौड़ाई 235 फीट, लंबाई 360 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।