Hindi

131 मंदिर बना चुका गुजरात का ये परिवार है राम मंदिर की शिल्पकार

Hindi

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

भगवान राम (Ram) की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य मंदिर बन रहा है, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को होगा।

Image credits: Our own
Hindi

गुजरात की सोमपुरा फैमिली ने तैयार किया मंदिर का डिजाइन

राम मंदिर का डिजाइन गुजरात की सोमपुरा फैमिली ने बनाया है, जो अब तक अक्षरधाम, स्वामीनारायण टेंपल समेत 131 से ज्यादा मंदिरों का डिजाइन बना चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

15 पीढ़ियों से मंदिरों का काम कर रहा सोमपुरा परिवार

सोमपुरा परिवार पिछली 15 पीढ़ियों से मंदिरों के आर्किटेक्ट का काम करता आ रहा है। इस परिवार को 1992 में ही मंदिर की डिजाइन का काम सौंपा गया था।

Image credits: Our own
Hindi

1992 से ही राम मंदिर के काम में जुट गई थी सोमपुरा फैमिली

सोमपुरा फैमिली के मुताबिक, वो अब तक देश-विदेश में करीब 131 मंदिरों के डिजाइन बना चुके हैं। अयोध्या के राम मंदिर के डिजाइन पर भी चंद्रकांत सोमपुरा ने 1992 से ही काम शुरू कर दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

अक्षरधाम, स्वामीनारायण मंदिर समेत कई टेम्पल बनाए

चंद्रकांत सोमपुरा 80 साल के हैं। उनके परिवार ने ही अमेरिका-ब्रिटेन के स्वामीनारायण मंदिर का डिजाइन भी बनाया है। वहीं, अब उनके बेटे आशीष और निखिल इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गुजरात के सोमनाथ मंदिर का डिजाइन भी सोमपुरा फैमिली ने बनाया

निखिल सोमपुरा के मुताबिक, गुजरात के सोमनाथ मंदिर के री-कंस्ट्रक्शन का डिजाइन उनके दादा प्रभाशंकर सोमपुरा ने तैयार किया था। प्रभाशंकर सोमपुरा ने शिल्पशास्त्र पर 14 किताबें लिखी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राम मंदिर के लिए कई संतों-धर्मगुरुओं से भी राय ली गई

राम मंदिर के डिजाइन के लिए कई धर्मगुरुओं, अयोध्या के संतों से राय ली गई। सभी का कहना था कि एक ऐसे मंदिर की डिजाइन तलाश रहे हैं, जो अपने आप में अद्वितीय हो, अद्भुत हो।

Image credits: Our own
Hindi

जानें कितनी होगी राम मंदिर की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई

सोमपुरा फैमिली ने राम मंदिर के वास्तुशिल्प डिजाइन को इस तरह तैयार किया है कि इसकी चौड़ाई 235 फीट, लंबाई 360 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।

Image Credits: Our own