Hindi

क्यों खास है अयोध्या का राम मंदिर, जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Hindi

नागर शैली में बना है राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर परंपरागत नागर शैली में बना है। मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। 3 मंजिला मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार बनाए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में मुख्य गर्भगृह में श्रीराम का बालरूप विराजमान

मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप होगा। पहली मंजिल पर श्रीराम दरबार है। मंदिर में पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा।

Image credits: social media
Hindi

70 एकड़ में बना है राम मंदिर

मंदिर 70 एकड़ क्षेत्र बना है। मंदिर का 70 प्रतिशत क्षेत्र हरा-भरा रहेगा। मंदिर निर्माण में कहीं भी लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है। मंदिर की जमीन पर कंक्रीट भी नहीं बिछाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर में आकर्षक 5 मंडप भी बने

मंदिर में 5 आकर्षक मंडप भी बनाए गए हैं। इनमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर के खंभों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी

मंदिर के खंभों और दीवारों में देवी-देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं। मंदिर में दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिए रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।

Image credits: social media
Hindi

rमंदिर के चारों ओर परकोटा और चारों कोनों पर मंदिर

मंदिर के चारों ओर परकोटा होगा जिसके चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति और भगवान शिव को समर्पित चार मंदिर बनाए गए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में कई ऋषि मुनियों के मंदिर प्रस्तावित

मंदिर के पास पौराणिक काल का सीताकूप रहेगा। परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, मां शबरी, देवी अहिल्या के मंदिर भी होंगे।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर के दक्षिणी भाग में शंकर भगवान का मंदिर

मंदिर के दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर शंकर भगवान के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार कराया गया है। इसमें जटायु प्रतिमा भी बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में इन चीजों का व्यापक इंतजाम

मंदिर को जमीन की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है। मंदिर परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पॉवर स्टेशन भी बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर में होगा वृहद दर्शनार्थी सुविधा केंद्र

राम मंदिर में 25 हजार क्षमता वाला एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र भी बनाया जा रहा है। दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर और चिकित्सा सुविधा भी होगी।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ये व्यवस्था

मंदिर परिसर में स्नानगृह, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की व्यापक सुविधा रहेगी। मंदिर को भारतीय परम्परानुसार और स्वदेशी तकनीक से बनाया जा रहा।

Image credits: social media

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे अयोध्या तो जानें कितना चलना पड़ेगा पैदल

तन पर भगवा-हाथ में राइफल और सेना टैंक की सवारी, देखिए CM योगी का अंदाज

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर कौन विराजे...कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

जानें किन 5 टेस्ट से गुजरा राम मंदिर में लगने वाला हर एक पत्थर