यूपी की रामपुर संसदीय सीट से सपा नेता आजम खां चुनावी मैदान में होते। लेकिन वे जेल में बंद हैं। ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट से मोहीबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा है।
मोहीबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट पर स्थित जामा मस्जिद के इमाम हैं। मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हो रही है।
मोहीबुल्लाह नदवी ने दिल्ली पहुंचकर 27 मार्च को नामांकन फार्म भर दिया। क्योंकि ये तारीख नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी।
इस सीट पर आजम खां सांसद थे, लेकिन उन्हें सजा होने के बाद उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी की जीत हुई थी। भाजपा ने फिर लोधी को मैदान में उतारा है।
रामपुर सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर रहेगी। यूपी की रामपुर सीट अपने आप में खास है।