Hindi

CM योगी की स्टाइलिश होली: काला चश्मा लगाकार उड़ाया अबीर-गुलाल

Hindi

योगी ने अबीर-गुलाल और फूलों बरसाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार की होली मनाने अपने कर्म भूमि गोरखपुर में पहुंचे। सीएम ने इस दौरान जमकर होली खेली, अपनी जनता पर अबीर-गुलाल और फूलों बरसाए।

Image credits: social media
Hindi

सीएम योगी अलग अंदाज में दिखे

होली सेलिब्रेशन के दौरान सीएम योगी अलग अंदाज में दिखे। योगी काला चश्मा और सिर पर साफा बांधे दिखे, साथ ही अपने हाथों से उन्होंने रंग लोगों पर बरसाया।

Image credits: social media
Hindi

योगी-योगी के लगाए नारे...

सीएम योगी का होली वाला अंदाज देखकर गोरखपुर वासी भी उत्साहित नजर आए। जनता ने योगी-योगी के नारे भी जमकर लगाए।

Image credits: social media
Hindi

रंगोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं

होली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया अकाउंट से होली खेलने की तस्वीरें भी शेयर कीं। साथ ही सीएम ने सभी शहरवासियों को रंगोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं दीं।''

Image credits: social media
Hindi

इस बार की होली दिव्य और भव्य

सीएम योगी ने कहा-यह होली विशेष है, यह होली दिव्य- भव्य है। श्री रामलला के अपने मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत विश्व भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं।

Image credits: social media

भाजपा में शामिल पूर्व वायुसेना प्रमुख, गाजियाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव

क्या इसबार UP में बढ़ेगी महिला सांसदों की संख्या, फिलहाल हैं 11

यहां होली पर हर साल कुंवारे लड़के की निकालते हैं बारात, ये है वजह

बदायूं मर्डर: मृत बच्चों के पिता ने फूंक दी बाइक, सामने आ रही ये वजह