उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार की होली मनाने अपने कर्म भूमि गोरखपुर में पहुंचे। सीएम ने इस दौरान जमकर होली खेली, अपनी जनता पर अबीर-गुलाल और फूलों बरसाए।
होली सेलिब्रेशन के दौरान सीएम योगी अलग अंदाज में दिखे। योगी काला चश्मा और सिर पर साफा बांधे दिखे, साथ ही अपने हाथों से उन्होंने रंग लोगों पर बरसाया।
सीएम योगी का होली वाला अंदाज देखकर गोरखपुर वासी भी उत्साहित नजर आए। जनता ने योगी-योगी के नारे भी जमकर लगाए।
होली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया अकाउंट से होली खेलने की तस्वीरें भी शेयर कीं। साथ ही सीएम ने सभी शहरवासियों को रंगोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं दीं।''
सीएम योगी ने कहा-यह होली विशेष है, यह होली दिव्य- भव्य है। श्री रामलला के अपने मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत विश्व भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं।