Uttar Pradesh

यहां होली पर हर साल कुंवारे लड़के की निकालते हैं बारात, ये है वजह

Image credits: SOCIAL MEDIA

सिर्फ एक गली में बरसते हैं होली के रंग

प्रयागराज के ठठेरी बाजार में वर्षों से तीसरे दिन होली खेलने के अनोखी परंपरा चली आ रही है। पूरे शहर में यहां तीसरे दिन सिर्फ एक गली में होली के रंग बरसते दिखते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

कुंवारे लड़के की निकाली जाती है बारात

ठठेरी बाजार से जुड़ी अनोखी परंपरा चली आ रही है। यहां हर साल ऐसे कुंवारे लड़के की बारात निकालते हैं जिसकी शादी नहीं होती रहती है। मानतें है कि ऐसा करने से उसकी शादी तय हो जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

ठठेरी बाजार अंग्रेजों के जमाने का पुराना बर्तन बाजार

ठठेरी बाजार अंग्रेजों के जमाने का पुराना बर्तन बाजार है। चौक स्थित बाजार में यह गली की मार्केट में जिसमें सिर्फ बर्तन की ही दुकान है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

सिर्फ होली खेलने वालों को अंदर आने की परमीशन

ठठेरी बाजार की होली के दिन यहां दुकानें तीसरे दिन पूरी तरह से बंद रहती हैं। ठठेरी बाजार की गली के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगी रहती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

बच्चों से लेकर बड़े तक होते हैं शामिल

ठठेरी बाजार की इस खास होली में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल होते हैं। सभी एक साथ मिलकर होली खेलते हैं। नाचते-गाते हैं और धमाल मचाते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

टैंकर में रंग घोलकर बरसाते हैं पाइप से

ठठेरी बाजार में टैंकर में रंग घोलकर पाइप से होलियारों पर बरसाया जाता है। महिलाएं भी छज्जे से पानी और अबीर गुलाल उड़ाती दिखती हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

कोई बवाल न हो इसलिस पुलिस भी रहती है तैनात

ठठेरी बाजार में होली के हुड़दंग के बीच कोई अनहोनी न हो इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA