Hindi

बदायूं केस की PM रिपोर्ट में उजागर हैवानियत, कैसे साजिद बना था जल्लाद

Hindi

गला काटकर मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार शाम हुए दो बच्चों के मर्डर से पूरा देश शॉक्ड है। किस तरह बिना किसी वजह के दोनों मासूमों को साजिद ने उस्तरे से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया

Image credits: social media
Hindi

बदायूं मर्डर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

दोनों भाइयों की अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें साजिद की हैवानियत उजागर हुई है। कैसे वो बच्चों के लिए जल्लाद बन गया था।

Image credits: social media
Hindi

आयुष और आहान पर ताबड़तोड़ वार

डबल मर्डर के मुख्य आरोपी साजिद ने आयुष और आहान पर धारदार हथियार पर दर्जनों बार ताबड़तोड़ वार किए थे। जिस किसी ने दोनों मासूमों के शव देखे उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।

Image credits: social media
Hindi

एक को 11 तो दूसरे को 9 वार मारा उस्तरा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छोटे बच्चे आहान उर्फ हनी (6) के शरीर पर 11 घाव मिले हैं। यानि 11 बार वार किए थे। वहीं बड़े भाई आयुष (13) के शरीर यानि पेट और सीने में 9 घाव मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी साजिद की पत्नी सना का खुलासा

यह महिला एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद की पत्नी सना है, जिसे कल तक गर्भवती बताया जा रहा था। लेकिन वो प्रग्नेंट नहीं है। उसने कहा कि साजिद का किसी और  से अफेयर था।

Image credits: social media
Hindi

अब बदायूं मर्डर का होगा खुलासा

बदायूं डबल मर्डर केस में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग है। 36 घंटे बाद दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर पता चलेगा कि आखिर किस वजह से बच्चो की हत्या की।

Image credits: social media

बदायूं मर्डर: हत्या के बाद साजिद ने किसे किया फोन,सामने आया बड़ा अपडेट

मथुरा-वृंदावन से खास होगी इस बार अयोध्या की होली, जानें क्या है तैयारी

बदायूं: बच्चे भइया कहते थे, बाल कटाते थे लेकिन...कहते हुए बिलख उठी मां

बदायूं मर्डर: साजिद की बीवी पर बड़ा खुलासा, रोंगटे खड़े कर देगी हकीकत