Hindi

मथुरा-वृंदावन से खास होगी इस बार अयोध्या की होली, जानें क्या है तैयारी

Hindi

मथुरा-वृंदावन नहीं होली पर अयोध्या नगरी पहुंच रहे श्रद्धालु

मथुरा-वृंदावन की होली बेहद खास होती है। लेकिन इस बार होलियारों की टोली मथुरा, वृंदावन के बजाए अयोध्या नगरी राम लला संग होली खेलनी पहुंच रही है।  

Image credits: social media
Hindi

इस बार रामलला संग उड़ाएंगे जमकर रंग गुलाल

इस बार होली पर अयोध्या नगरी का रंग ही बदला रहेगा। साधु-संत और श्रद्धालु राम लला को अबीर गुलाल अर्पित कर जमकर होली मनाएंगे। होली के रंग में पूरी अयोध्या नगरी सराबोर रहेगी। 

Image credits: social media
Hindi

कचनार के फूलों से तैयार किए गए अबीर, गुलाल

होली के लिए खास कचनार के फूलों से बने गुलाल का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा फूलों से भी हर्बल गुलाल तैयार किया गया है ताकि किसी को केमिकल रंगों से एलर्जी न हो।

Image credits: social media
Hindi

500 सालों में पहली बार मनेगी ऐसी भव्य होली

500 सालों बाद भगवान का अपने मंदिर में प्रवेश हुआ है। ऐसे त्योहार की खुशी कई गुना बढ़ गई है। रामलला मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी तक होली पर भव्य उत्सव होगा। 

Image credits: social media
Hindi

होली पर राम लला का होगा आकर्षक शृंगार

होली के पर्व पर राम लला का होगा आकर्षक शृंगार किया जाएगा। नए वस्त्रों के साथ भगवान का सोने-चांदी के आभूषणों से भव्य शृंगार किया जाएगा।  

Image credits: social media
Hindi

होली पर राम मंदिर के गर्भगृह में सास्कृतिक कार्यक्रम

होली के दिन अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है। इसमें होली गीत के साथ, काव्यों का गायन आदि होगा।

Image credits: social media
Hindi

होली के दिन रामलला को 56 भोग

होली के दिन रामलला को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रसाद को श्रद्धालुओं को वितरित भी किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर में होली उत्सव को लेकर सुरक्षा भी बढ़ी

राम मंदिर में होली उत्सव पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीमें लगातार संदिग्धों पर नजर रख रही है।

Image Credits: social media