बदायूं: बच्चे भइया कहते थे, बाल कटाते थे लेकिन..कहते हुए बिलख उठी मां
Hindi

बदायूं: बच्चे भइया कहते थे, बाल कटाते थे लेकिन..कहते हुए बिलख उठी मां

बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार
Hindi

बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार

बंदायू में दो मासूम बच्चों की बर्बरतापूर्ण हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच, दूसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Image credits: Social media
मृत बच्चों की मां ने कहा- जावेद से पूछें मेरे बच्चों को क्यों मारा
Hindi

मृत बच्चों की मां ने कहा- जावेद से पूछें मेरे बच्चों को क्यों मारा

मारे गए बच्चों की मां संगीता का कहना है कि जावेद से पूछताछ की जाए कि उसने मेरे मासूम बच्चों का क्या बिगाड़ा था। उससे ये किसी ने करवाया है या उसके मन में हमारे खिलाफ इतनी नफरत थी।

Image credits: Social media
जिसे भइया कहते थे बच्चे, उन्हीं कसाइयों ने काट डाला
Hindi

जिसे भइया कहते थे बच्चे, उन्हीं कसाइयों ने काट डाला

संगीता ने बताया कि मेरे बच्चे साजिद-जावेद की दुकान पर ही बाल कटवाते थे। वो इन दोनों को भइया कहकर बुलाते थे, लेकिन इन कसाइयों ने मेरे बच्चों को काट डाला।

Image credits: Social media
Hindi

साजिद ने मेरे बच्चों को छत पर तड़पा-तड़पाकर मारा

संगीता के मुताबिक, साजिद ने दोनों बच्चों की गर्दन अलग कर दी। उसने दोनों को छत पर तड़पा-तड़पाकर मारा। बच्चों ने छूटने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने दरवाजा बंद कर लिया था।

Image credits: Social media
Hindi

बच्चों की हत्या के बाद वो मुझे भी मारना चाहता था लेकिन..

संगीता ने बताया कि बच्चों की हत्या करने के बाद साजिद मुझे भी मारने के लिए दौड़ा था। मैं जब छत पर गई तो वो बोला- आजा तुझे भी बताता हूं। हालांकि, शोर मचाने के बाद दोनों भाग गए।

Image credits: Social media
Hindi

विनोद के घर के सामने ही है साजिद का सैलून

बता दें कि बदायूं की बाबा कॉलोनी में रहने वाले विनोद ठेकेदार हैं, जो ओवरहेड टैंक बनाते हैं। उनके घर के सामने ही साजिद का हेयर सैलून है। विनोद की साजिद से कोई दुश्मनी नहीं थी।

Image credits: Social media
Hindi

विनोद और उसका परिवार अक्सर साजिद की मदद करता था

यहां तक कि विनोद और उसका परिवार अक्सर साजिद की मदद करता था। मर्डर से पहले भी उसने पत्नी के इलाज के नाम पर 5000 रुपए मांगे थे, जो उसे विनोद की पत्नी संगीता ने दे दिए थे।

Image credits: Social media
Hindi

19 मार्च की शाम को साजिद ने काट डाले दो बच्चों के गले

FIR के मुताबिक 19 मार्च को साजिद दुकान जल्दी बंद कर 7 बजे जावेद को लेकर विनोद के घर पहुंचा। साजिद पहले घर के अंदर गया, जबकि जावेद बाइक लेकर खड़ा था, ताकि वारदात के बाद फरार हो सके।

Image credits: Social media

बदायूं मर्डर: साजिद की बीवी पर बड़ा खुलासा, रोंगटे खड़े कर देगी हकीकत

क्या था बदायूं के मासूमों का कसूर ? जो साजिद-जावेद ने कर दी हत्या

बदायूं में हत्यारों की मां का खुलासा-साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा

अब अखिलेश-डिंपल की बेटी भी करेंगी राजनीति?, एक ही रैली में जीता दिल