बदायूं मर्डर: साजिद की बीवी पर बड़ा खुलासा, रोंगटे खड़े कर देगी हकीकत
Uttar Pradesh Mar 20 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
हत्यारे साजिद की बीवी पर बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में 2 मासूम बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या करने वाले हत्यारे साजिद की बीवी को लेकर एक नया खुलासा हुआ है।
Image credits: Social media
Hindi
बीमार नहीं, पूरी तरह ठीक है साजिद की बीवी सना
दरअसल साजिद पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर विनोद के घर पैसे मांगने गया था, लेकिन उसकी बीवी सना पूरी तरह ठीक है।
Image credits: Social media
Hindi
साजिद को 5000 रुपयों की जरूरत भी नहीं थी
ये भी पता चला है कि साजिद की बीवी न तो प्रेग्नेंट है और ना ही उसे 5000 रुपयों की जरूरत थी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह थी कि साजिद ने मासूमों का गला रेंत दिया।
Image credits: Social media
Hindi
15 दिन से मायके में थी हत्यारे साजिद की बीवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्यारे साजिद की बीवी सना पिछले 15 दिनों से अपने मायके में थी। खुद साजिद उसे वहां छोड़कर आया था, जहां वो अपनी मां मिस्कीन के साथ थी।
Image credits: Social media
Hindi
वारदात वाले दिन साजिद ने जल्दी बंद कर दी थी दुकान
इतना ही नहीं, वारदात वाले दिन भी साजिद अपनी दुकान और दिनों से जल्दी बंद करके चला गया था। इसके बाद वो रात 8 बजे भाई जावेद के साथ ठेकेदार विनोद के घर पहुंचा।
Image credits: Social media
Hindi
विनोद के घर उसकी पत्नी और तीनों बच्चे थे
साजिद जब वहां पहुंचा तो विनोद घर पर नहीं था। उसकी पत्नी संगीता अपने 3 बच्चों के साथ थी। इसके बाद साजिद ने संगीता को चाय बनाने के लिए कहा।
Image credits: Social media
Hindi
तबीयत का बहाना कर साजिद बच्चों के पास छत पर पहुंचा
इससे पहले कि संगीता चाय लेकर आती वो खराब तबीयत का बहाना बनाकर छत पर चला गया, जहां विनोद के तीनों बच्चों खेल रहे थे। इसके बाद उसने एक बच्चे को पानी लाने के बहाने नीचे भेज दिया।
Image credits: Social media
Hindi
साजिद ने धारदार हथियार से 2 मासूम बच्चों का गला रेंत दिया
जब विनोद का तीसरा बेटा पानी लेने नीचे पहुंचा तो साजिद ने धारदार हथियार से 12 साल के आयुष और 8 साल के अहान की बेरहमी से हत्या कर दी।