Hindi

क्या था बदायूं के मासूमों का कसूर ? जो साजिद-जावेद ने कर दी हत्या

Hindi

यूपी के बदायूं में हत्या

उत्तरप्रदेश के बदायूं में एक शख्स ने 13 और 6 साल के दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

क्यों की मासूमों की हत्या

जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना वह स्तब्ध रह गया। हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर उन मासूम बच्चों का क्या कसूर था। क्यों उन्हें बेहरमी से मार दिया।

Image credits: social media
Hindi

साजिद ने की हत्या

बदायूं में पुलिस चौकी के समीप ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष 13 साल और अहान 6 साल की हेयर सैलून चलाने वाले साजिद और जावेद ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Image credits: social media
Hindi

एनकाउंटर में मारा गया साजिद

साजिद खून से लतपथ होकर भाग रहा था। तभी पुलिस उसके पीछे लग गई। पुलिस से मुठभेड़ में शेखपुर के जंगल में साजिद मारा गया। वहीं जावेद को पुलिस तलाश रही है।

Image credits: social media
Hindi

आखिर क्यों की बच्चों की हत्या

इस घटनाक्रम में अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या कारण था जो इन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: social media
Hindi

पैसा भी लिया चाय भी पी

जिस हिसाब से आरोपी ठेकेदार के घर पैसे मांगने गया और उनके घर चाय पीकर छत पर टहलने का बहाना बनाकर गया, उससे पता चल रहा कि उनके संबंध भी खराब नहीं होंगे।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

एक शख्स ने लिखा, मासूम बच्चों का कोई गला कैसे काट सकता है? गला काटकर बच्चों का खून पीना वहशीपन और आतंकवाद है। खून पीने वाले आतंकवादी हैं, राक्षस हैं! क्या सजा मिलनी चाहिये इनको ??

Image credits: social media

बदायूं में हत्यारों की मां का खुलासा-साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा

अब अखिलेश-डिंपल की बेटी भी करेंगी राजनीति?, एक ही रैली में जीता दिल

अयोध्यानगरी पहुंची इस अभिनेत्री ने किया रामलला के दर्शन, बताया अद्भुत

UP में बहन ने भाई के साथ लिए सात फेरे, सैंकड़ों लोगों के बीच की शादी