बदायूं मर्डर: हत्या के बाद साजिद ने किसे किया फोन,सामने आया बड़ा अपडेट
Uttar Pradesh Mar 21 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
मृत बच्चों की मां संगीता ने कहा- हत्या के बाद साजिद ने किया कॉल
बदायूं में दो मासूम बच्चों की बर्बर हत्या के केस में मां संगीता का कहना है कि साजिद ने हत्या के बाद मेरे घर से किसी को फोन लगाया था।
Image credits: Social media
Hindi
पुलिस कॉल डिटेल निकलवाए तो होंगे बड़े खुलासे
संगीता का कहना है कि पुलिस कॉल डिटेल निकलवा कर इसकी जांच करे। हो सकता है मेरे बच्चों की हत्या में कई और लोग भी शामिल हों।
Image credits: Social media
Hindi
साजिद-जावेद ने बहुत पहले रची बच्चों को कत्ल करने की साजिश
संगीता ने कहा कि साजिद और जावेद मेरे बच्चों को कत्ल करने की साजिश काफी पहले से रच रहे थे। एक दिन में इतना बड़ा प्लान नहीं बन सकता।
Image credits: Social media
Hindi
संगीता ने कहा- जावेद ही साजिद को बाइक पर बैठा कर लाया था
मृतक बच्चों की मां संगीता का कहना है कि जावेद ही बाइक पर बैठाकर साजिद को मेरे घर लाया था। अब वो पकड़ा गया है तो खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
जावेद को पुलिस ने बरेली से दबोचा
बता दें कि जावेद को पुलिस ने बरेली से पकड़ा है। वो एक ऑटो से जा रहा था तभी लोगों ने उसे पहचान लिया। उसने लोगों से गुहार लगाई कि उसे पुलिस के हवाले कर दें।
Image credits: Social media
Hindi
खुद को बेकसूर बता रहा है आरोपी जावेद
जावेद ने पुलिस गिरफ्त में कहा कि वो पूरी तरह बेगुनाह है। इस मर्डर में उसके भाई साजिद का हाथ है। मैं सीधा-सादा आदमी हूं।
Image credits: Social media
Hindi
मर्डर के बाद भीड़ के डर की वजह से मैं दिल्ली भाग गया
जावेद ने आगे कहा- मर्डर के बाद बदायूं में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, इसलिए मैं दिल्ली भाग गया। दिल्ली से मैं सरेंडर करने बरेली आ गया। साजिद ने हत्या की है, मैंने कुछ नहीं किया।
Image credits: Social media
Hindi
बदायूं मर्डर केस में साजिद के पिता समेत दो अन्य से हो रही पूछताछ
पुलिस ने बदायूं डबल मर्डर केस में साजिद के पिता समेत दो और लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, साजिद पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।