Hindi

फेमस है यहां की जूता मार होली, भैंसे पर बिठाकर निकालते हैं बारात

Hindi

शाहजहांपुर में जूतामार होली की परंपरा

शाहजहांपुर में जूतामार होली खेलने की पुरानी परंपरा है। इसमें एक व्यक्ति को अंग्रेज बनाकर उसे झाड़ू और जूते से पीटने के साथ होली खेली जाती है। सालों से ये परंपरा आज तक कायम है। 

Image credits: social media
Hindi

लाट साबह होली के नाम से भी फेमस

शाहजहांपुर की जूतामार होली को लाट साहब होली के नाम से भी जानते हैं। इस होली में अंग्रेजों के प्रतीक के रूम में व्यक्ति को लाट साहब बनाकर उसे जूतों की माला पहनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

जूते और झाड़ू से लाट साहब को पीटने की परंपरा

शाहजहांपुर की जूतामार होली में लाट साहब को झाड़ू और जूते से पीटा जाता है। इसके साथ ही लाट साहब को भैंसे पर बैठाकर घुमाया जाता है। हुड़दंगी अंग्रेजों को अपशब्द भी कहते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फूलमती देवी मंदिर से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक जुलूस

होली पर हर साल जूतामार होली पर हर साल फूलमती देवी मंदिर से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक लाटसाहब जुलूस निकाला जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

होली की मस्ती में डूबे रहते हैं होलियारे

जूतामार होली की परंपरा के बीच पुरुष और महिलाएं होली के रंगों में डूबे नजर आते हैं। लाट साहब जुलूस वर्ष 1729 से निकाला जा रहा है जब अंग्रेजों का शासन था।   

Image credits: social media
Hindi

अंग्रेजों के प्रति विरोध जताने की परंपरा है लाट साहब जुलूस

अंग्रेजों के प्रति नाराजगी जताने के उद्देश्य से ही यह जूतामार होली की परंपरा है। यहां अंग्रेज बने लाट साहब को जूते और झाड़ू से पीटकर उनका विरोध किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पीएसी और आरएएफ की निगरानी में जुलूस

होली के हुड़दंग और परंपरा के नाम पर कुछ हंगामा न हो इसलिए जुलूस के दौरान आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

होली पर जमकर उड़ते हैं रंग गुलाल

शाहजहांपुर की इस होली में परंपरा से इतर सड़कों पर होलियारों की टोली के साथ जमकर मस्ती होती है। हर तरफ रंग-गुलाल उड़ता है।

Image credits: social media

बदायूं मर्डर: जावेद से सच उगलवाने पुलिस कसेगी पेंच, अपनाएगी ये रास्ता

बदायूं केस की PM रिपोर्ट में उजागर हैवानियत, कैसे साजिद बना था जल्लाद

बदायूं मर्डर: हत्या के बाद साजिद ने किसे किया फोन,सामने आया बड़ा अपडेट

मथुरा-वृंदावन से खास होगी इस बार अयोध्या की होली, जानें क्या है तैयारी