Hindi

बदायूं मर्डर: मृत बच्चों के पिता ने फूंक दी बाइक, सामने आ रही ये वजह

Hindi

साजिद ने क्यों की बच्चों की हत्या, गुस्साए पिता ने जला दी बाइक

बदायूं डबल मर्डर केस में मृतक बच्चों के पिता विनोद ने रविवार को अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया।

Image credits: Social media
Hindi

आखिर किस बात को लेकर आगबबूला हैं विनोद

मृत बच्चों के पिता विनोद इस बात से बेहद दुखी हैं कि अब तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्यारे साजिद ने आखिर उनके बच्‍चों की हत्या क्यों की?

Image credits: Social media
Hindi

विनोद ने होली वाले दिन बाइक को किया आग के हवाले

इसी के चलते विनोद ने होली वाले दिन अपनी बाइक में आग लगा दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके फौरन पहुंची और आग पर काबू पाया।

Image credits: Social media
Hindi

साजिद ने 19 मार्च को बदायूं में 2 मासूम बच्चों का किया कत्ल

बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बाबा कॉलोनी में 19 मार्च की शाम को 2 मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई। एक हत्यारे साजिद को पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों में ही ढेर कर दिया।

Image credits: Social media
Hindi

साजिद का भाई जावेद वारदात के बाद हो गया था फरार

हालांकि, दूसरा आरोपी जावेद वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 21 मार्च को बरेली से अरेस्ट किया। पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि साजिद ने बच्चों की हत्या क्यों की?

Image credits: Social media
Hindi

साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से मांगे थे 5 हजार रुपए

साजिद 19 मार्च की रात को विनोद के घर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी संगीता थी। साजिद ने संगीता से 5 हजार रुपये ये कहते हुए मांगे कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। संगीता ने उसे पैसे दे भी दिए।

Image credits: Social media
Hindi

विनोद के घर में ही साजिद ने दोनों बच्चों की गर्दन काट दी

इसके बाद साजिद घर की छत पर गया, जहां उसने संगीता के दोनों बच्चों आयुष और अहान की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी।

Image credits: Social media
Hindi

आयुष की बॉडी में 23, अहान के जिस्म पर 9 जगह मारे चाकू

आयुष और अहान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष की बॉडी पर 23 और अहान के शरीर पर 9 जगह धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हुई।

Image credits: Social media
Hindi

जावेद ने कहा- मैं बिल्कुल बेकसूर हूं

वहीं, जावेद ने पुलिस को बताया कि उसका इस वारदात में कोई हाथ नहीं है। मैं सीधा-सादा आदमी हूं। जो कुछ किया है मेरे बड़े भाई साजिद ने किया है।

Image credits: Social media

फेमस है यहां की जूता मार होली, भैंसे पर बिठाकर निकालते हैं बारात

बदायूं मर्डर: जावेद से सच उगलवाने पुलिस कसेगी पेंच, अपनाएगी ये रास्ता

बदायूं केस की PM रिपोर्ट में उजागर हैवानियत, कैसे साजिद बना था जल्लाद

बदायूं मर्डर: हत्या के बाद साजिद ने किसे किया फोन,सामने आया बड़ा अपडेट