ग्रेटर नोएडा की युवती ने नवरात्र में Swiggy से वेज बिरयानी मंगाई, लेकिन जो आया उसमें था चिकन! आस्था से जुड़ा बड़ा धोखा।
युवती ने कहा- 2-3 चम्मच खाने के बाद पता चला कि ये चिकन है। फूट-फूट कर रो पड़ी और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
जब युवती ने रेस्टोरेंट में कॉल किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। स्विगी से भी नहीं मिला कोई त्वरित जवाब।
युवती ने DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी को जानकारी दी, जल्द दर्ज हो सकती है पुलिस शिकायत।
पहले भी कई बार वेज की जगह नॉनवेज डिलीवरी हुई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामलों में होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। लोग मांग कर रहे हैं कि Swiggy और रेस्टोरेंट पर सख्त ऐक्शन हो।