Hindi

ताजमहल पीला क्यों पड़ रहा है? जानिए चौंकाने वाली वजह!

Hindi

ताजमहल की सतह क्यों बदल रही है?

आगरा के ताजमहल की सफेद संगमरमर की सतह अब पीली पड़ने लगी है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

धूल के कण बना रहे हैं परत

सतह पर जमी धूल के छोटे-छोटे निलंबित कण इसके रंग को बदल रहे हैं, जो आंखों से नहीं दिखते।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ये कण कैसे हटा सकते हैं?

ये कण इतने सूक्ष्म हैं कि पानी या हवा से नहीं हटाए जा सकते, इनका आकार 100 नैनोमीटर से बड़ा होता है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

25 सालों से जमा हो रही धूल

ताजमहल पर 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर धूल की परत है, जो मानक से 4 गुना अधिक है।

Image credits: GROK AI
Hindi

ताज ट्रेपेजियम जोन क्या है?

1996 में सुप्रीम कोर्ट ने 50 KM क्षेत्र को "ताज ट्रेपेजियम जोन" घोषित किया था, फिर भी हालत नहीं सुधरी।

Image credits: GROK AI
Hindi

ASI ने बताया असली कारण

ASI की रिपोर्ट में SPM यानी निलंबित कणों को ताजमहल के पीले पड़ने का कारण बताया गया है।

Image credits: GROK AI
Hindi

मुल्तानी मिट्टी से होती है सफाई

ताजमहल की सतह पर मुल्तानी मिट्टी लगाई जाती है जो धूल को सोख लेती है, फिर डिस्टिल्ड वॉटर से धोते हैं।

Image credits: GROK AI
Hindi

बार-बार सफाई भी नुकसानदेह!

ASI का मानना है कि बार-बार मुल्तानी मिट्टी का लेप ताजमहल की संगमरमर सतह को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: GROK AI

कौन हैं इंद्रजीत सरोज? जो BSP छोड़ सपा में बने अखिलेश के विश्वासपात्र

लखनऊ का ट्रैफिक अब बीते दिनों की बात! जानिए क्या है ये स्टेट कैपिटल रिंग रोड!

Lucknow के इन Coaching Centers से निकलते हैं IIT-JEE के हीरे!

Noida में Admission लेना है? ये 10 Schools सबसे ज़्यादा Demand में हैं!