तान्या मित्तल, जो की देश की सबसे कम उम्र की युवा मिलेनियर हैं, और 2018 में ‘मिस टूरिज्म एशिया’ का खिताब भी जीत चुकी हैं, इनकी कहानी से बहुतों को प्रेरणा मिली है।
तान्या मित्तल ने प्रयागराज के झूंसी इलाके में हुई भगदड़ को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनों से बिछड़े लोगों की मदद की, और सैकड़ों को बचाया।
19 साल की उम्र में तान्या ने अपना बिजनेस शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और 2018 में मिस टूरिज्म एशिया का खिताब जीता।
तान्या ने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान 30 लोगों की मौत के कुछ घंटे बाद दूसरी भगदड़ हुई, जिसमें और भी लोग मारे गए। उन्होंने इस घटना का वीडियो शेयर किया और अपनी तकलीफें बताईं।
तान्या ने बताया कि कैसे वह दूसरी भगदड़ के दौरान खुद भी फंसीं और फिर बच्चों को बचाने की कोशिश करते हुए कुछ लोगों को बचाने में सफल रही।
तान्या ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया और भविष्य में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रशासन से बेहतर समर्थन की अपील की।