तान्या मित्तल, जो की देश की सबसे कम उम्र की युवा मिलेनियर हैं, और 2018 में ‘मिस टूरिज्म एशिया’ का खिताब भी जीत चुकी हैं, इनकी कहानी से बहुतों को प्रेरणा मिली है।
Image credits: INSTAGRAM@tanyamittalofficial
Hindi
महाकुंभ भगदड़ के बाद तान्या की चर्चा क्यों?
तान्या मित्तल ने प्रयागराज के झूंसी इलाके में हुई भगदड़ को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनों से बिछड़े लोगों की मदद की, और सैकड़ों को बचाया।
Image credits: INSTAGRAM@tanyamittalofficial
Hindi
सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाली युवती
19 साल की उम्र में तान्या ने अपना बिजनेस शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और 2018 में मिस टूरिज्म एशिया का खिताब जीता।
Image credits: INSTAGRAM@tanyamittalofficial
Hindi
तान्या मित्तल का दावा - महाकुंभ में दो भगदड़ें हुईं
तान्या ने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान 30 लोगों की मौत के कुछ घंटे बाद दूसरी भगदड़ हुई, जिसमें और भी लोग मारे गए। उन्होंने इस घटना का वीडियो शेयर किया और अपनी तकलीफें बताईं।
Image credits: INSTAGRAM@tanyamittalofficial
Hindi
तान्या मित्तल का अनुभव
तान्या ने बताया कि कैसे वह दूसरी भगदड़ के दौरान खुद भी फंसीं और फिर बच्चों को बचाने की कोशिश करते हुए कुछ लोगों को बचाने में सफल रही।
Image credits: INSTAGRAM@tanyamittalofficial
Hindi
भविष्य के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय की मांग
तान्या ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया और भविष्य में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रशासन से बेहतर समर्थन की अपील की।