Hindi

लखनऊ के 10 बेस्ट इंटरनेशनल स्कूल

Hindi

City Montessori School (CMS)

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, IGCSE व ICSE बोर्ड से शिक्षा। गोबल एजुकेशन और वर्ल्ड क्लास होलिस्टिक लर्निंग पर ज़ोर देता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

Seth M.R. Jaipuria School

यहां बच्चो को मिलते है,ICSE बोर्ड के साथ इनोवेटिव इंटरनेशनल टीचिंग मेथड शानदार एकेडमिक्स और भविष्य में इंटरनेशनल बोर्ड की पढाई। 

Image credits: Social Media
Hindi

Amity International School

CBSE के साथ इंटरनेशनल एक्सपोज़र देता है एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, यह स्कूल फॉरेन एक्सचेंज प्रोग्राम और इनोवेशन-बेस्ड लर्निंग के लिए जाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

SJ International School

ICSE के साथ इंटरनेशनल प्रैक्टिस का मेल है SJ International School, यहां बच्चों में वैश्विक सोच, क्रिएटिविटी और नैतिक मूल्यों का विकास पर ज़ोर दिया जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

Birla Open Minds International School

IGCSE, ICSE और CBSE के साथ IB की भी इस स्कूल में पढ़ाया जाता है। इन्क्वायरी-बेस्ड लर्निंग और क्रिएटिव माइंडसेट को बढ़ावा मिलता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

Vibgyor High School

IGCSE और ICSE बोर्ड। टेक-सेंट्रिक टीचिंग, एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग और पर्सनल अटेंशन के लिए प्रसिद्ध है Vibgyor High School

Image credits: Social Media
Hindi

Loyola International School

CBSE आधारित स्कूल, जिसमें ग्लोबल एक्सपोज़र और अनुशासन के साथ छात्रों को जिम्मेदार वैश्विक सिटीजन बनाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

Lucknow International Public School (LIPS)

CBSE स्कूल जिसमें इंटरनेशनल लर्निंग टूल्स और नवाचार के साथ संतुलित एजुकेशन दिया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

Indus International Academy

CBSE स्कूल, जिसमें फ्यूचर-रेडी कैंपस और वैल्यू-बेस्ड इंटरनेशनल लर्निंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

SR International School

राष्ट्रीय और इंटरनेशनल करिकुलम का बेहतरीन मेल। स्टूडेंट वेलबीइंग और ग्लोबल रेडीनेस पर ज़ोर दिया जाता है। 

Image credits: Social Media

Prayagraj के ये 10 UPSC कोचिंग सेंटर बना सकते हैं आपको IAS! नंबर 7 है सबसे सस्ता!

खौफनाक! 11 साल की मूक-बधिर से रेप, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

UPMSP ने किया अलर्ट, रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे परीक्षार्थी-अभिभावकों के लिए बड़ा अपडेट

क्या आने वाली पीढ़ियां देख पाएंगी असली ताजमहल? रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल!