अगर आपके परिवार में किसी ने हाईस्कूल या इंटर 2025 की परीक्षा दी है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।
"फेल से पास कराने" या "नंबर बढ़वाने" के नाम पर आ रहे फोन कॉल्स से रहें सावधान।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने साफ किया कि यह सब ठगी है। बोर्ड ऐसे किसी काम में शामिल नहीं होता।
2024 में भी छात्रों और अभिभावकों को इसी तरह कॉल करके पैसे की मांग की गई थी।
फोन पर किसी पर भी भरोसा न करें। तुरंत इसकी सूचना अपने जिले के स्कूल या निरीक्षक को दें।
24 फरवरी से 12 मार्च के बीच परीक्षा हुई थी। अप्रैल में रिजल्ट आने की संभावना है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट पूरी पारदर्शिता के साथ आता है। किसी के झांसे में न आएं।
क्या आने वाली पीढ़ियां देख पाएंगी असली ताजमहल? रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल!
कौन हैं इंद्रजीत सरोज? जो BSP छोड़ सपा में बने अखिलेश के विश्वासपात्र
लखनऊ का ट्रैफिक अब बीते दिनों की बात! जानिए क्या है ये स्टेट कैपिटल रिंग रोड!
Lucknow के इन Coaching Centers से निकलते हैं IIT-JEE के हीरे!