Hindi

UP Police Constable भर्ती पर बवाल, उम्र छूट की मांग तेज

Hindi

32679 पदों की भर्ती से उठा विवाद

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 32679 सिपाही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने आयु सीमा को लेकर विरोध शुरू कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

जनरल कैटेगरी की बड़ी मांग

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 3 साल की आयु छूट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि भर्तियां देर से आने के कारण वे ओवरएज हो चुके हैं।

Image credits: GROK AI
Hindi

7 साल बाद आई भर्ती, हजारों हुए बाहर

पीएसी और जेल वॉर्डर जैसी भर्तियां करीब 7 साल बाद आई हैं। कोरोना और देरी की वजह से लाखों युवा बिना परीक्षा दिए बाहर हो गए।

Image credits: Gemini Ai
Hindi

सड़क से सोशल मीडिया तक प्रदर्शन

अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर भी #AgeRelaxation ट्रेंड कर रहा है। युवा इसे अपने भविष्य से जुड़ा मुद्दा बता रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बीजेपी विधायक भी सरकार से सवाल

निषाद पार्टी विधायक अनिल त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयु छूट की मांग की। अखिलेश यादव ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए।

Image credits: GROK AI
Hindi

भर्ती बोर्ड अध्यक्ष का जवाब चर्चा में

जब बोर्ड अध्यक्ष डीजी एसबी शिरोड़कर से सवाल किया गया, तो उन्होंने आयु सीमा पर बयान देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

Image credits: Social Media
Hindi

UP Police Constable भर्ती 2026: Quick Facts

कुल पद 32679 हैं। आवेदन 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 है। भर्ती सिविल पुलिस, PAC, जेल वॉर्डर समेत कई पदों पर होगी।

Image credits: Social Media

नया साल, पुरानी परेशानी! DDU जंक्शन पर 10 घंटे लेट ट्रेनें, यात्री परेशान

ढाई घंटे का सफर अब 1 घंटे में! अलीगढ़–हाथरस के बीच बनेगा नया हाईवे

New Year Gift : 14 से 29 स्टेशन! कानपुर मेट्रो का सबसे बड़ा विस्तार

साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज