UP Police Constable भर्ती पर बवाल, उम्र छूट की मांग तेज
Uttar Pradesh Jan 04 2026
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:GROK AI
Hindi
32679 पदों की भर्ती से उठा विवाद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 32679 सिपाही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने आयु सीमा को लेकर विरोध शुरू कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
जनरल कैटेगरी की बड़ी मांग
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 3 साल की आयु छूट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि भर्तियां देर से आने के कारण वे ओवरएज हो चुके हैं।
Image credits: GROK AI
Hindi
7 साल बाद आई भर्ती, हजारों हुए बाहर
पीएसी और जेल वॉर्डर जैसी भर्तियां करीब 7 साल बाद आई हैं। कोरोना और देरी की वजह से लाखों युवा बिना परीक्षा दिए बाहर हो गए।
Image credits: Gemini Ai
Hindi
सड़क से सोशल मीडिया तक प्रदर्शन
अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर भी #AgeRelaxation ट्रेंड कर रहा है। युवा इसे अपने भविष्य से जुड़ा मुद्दा बता रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बीजेपी विधायक भी सरकार से सवाल
निषाद पार्टी विधायक अनिल त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयु छूट की मांग की। अखिलेश यादव ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए।
Image credits: GROK AI
Hindi
भर्ती बोर्ड अध्यक्ष का जवाब चर्चा में
जब बोर्ड अध्यक्ष डीजी एसबी शिरोड़कर से सवाल किया गया, तो उन्होंने आयु सीमा पर बयान देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।
Image credits: Social Media
Hindi
UP Police Constable भर्ती 2026: Quick Facts
कुल पद 32679 हैं। आवेदन 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 है। भर्ती सिविल पुलिस, PAC, जेल वॉर्डर समेत कई पदों पर होगी।