नए साल पर यूपी सरकार की ओर से अलीगढ़ और हाथरस को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने दोनों जिलों के बीच नए स्टेट हाईवे का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
Image credits: Getty
Hindi
सासनी होते हुए संभल तक जाएगा नया स्टेट हाईवे
आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए अलीगढ़ से सासनी होते हुए संभल तक नया स्टेट हाईवे प्रस्तावित है। फिलहाल यह मार्ग अतिरिक्त जिला मार्ग के रूप में मौजूद है।
Image credits: Getty
Hindi
NH-509 और NH-32 को जोड़ेगा नया हाईवे
नया स्टेट हाईवे एनएच-509 और एनएच-32 को जोड़ते हुए संभल तक जाएगा। इसके बनने से आगरा और हाथरस वालों को संभल जाने के लिए अलीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।
Image credits: Meta AI
Hindi
81 किमी हाईवे से चार जिलों की दूरी होगी कम
81.41 किमी लंबे इस स्टेट हाईवे से अलीगढ़, हाथरस, आगरा और संभल की दूरी घटेगी। अभी जहां ढाई घंटे लगते हैं, वहीं नया मार्ग एक से डेढ़ घंटे में संभल पहुंचाएगा।
Image credits: Meta AI
Hindi
दस मीटर चौड़ी होगी सड़क, जमीन अधिग्रहण शामिल
प्रस्ताव में सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है। जहां जरूरत होगी वहां भूमि अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे मौजूदा संकरे मार्गों की समस्या खत्म होगी।
Image credits: Meta AI
Hindi
हाथरस, अलीगढ़ और संभल के कई मार्ग होंगे शामिल
सासनी, अकराबाद, नानऊ, दादों, सांकरा, मिठनपुर और मेरठ-बदायूं मार्ग के हिस्से इस स्टेट हाईवे में शामिल किए गए हैं, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
Image credits: Meta AI
Hindi
भविष्य में एनएच बनने की संभावना, ट्रैफिक को राहत
लोक निर्माण विभाग के अनुसार स्टेट हाईवे भविष्य में नेशनल हाईवे में बदला जा सकता है। इससे ट्रैफिक दबाव कम होगा और व्यापार व आवागमन को नई गति मिलेगी।