Hindi

आगरा–ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: सफर अब 45 मिनट

Hindi

चार घंटे का सफर अब सिर्फ 45 मिनट में होगा पूरा

आगरा और ग्वालियर के बीच बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जहां पहले यह दूरी चार घंटे में तय होती थी, अब यह सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

85 किलोमीटर लंबा होगा आगरा–ग्वालियर ग्रीन एक्सप्रेसवे

इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 85 किलोमीटर होगी। तेज रफ्तार और बिना बाधा यात्रा को ध्यान में रखकर इसे आधुनिक मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

तीन एंट्री और तीन एग्जिट प्वाइंट से मिलेगी सुविधा

एक्सप्रेसवे पर तीन एंट्री और तीन एग्जिट प्वाइंट तय किए गए हैं। इससे स्थानीय और लंबी दूरी के वाहन आसानी से एक्सप्रेसवे से जुड़ और बाहर निकल सकेंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

लोकल ब्रिज नहीं होंगे, कट और अवरोध से मिलेगी मुक्ति

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर कहीं भी स्थानीय ब्रिज नहीं बनाए जाएंगे। इससे बार-बार कट नहीं होंगे, वाहनों की गति बनी रहेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, दिल्ली–नोएडा आसान

इस एक्सप्रेसवे को आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ग्वालियर से दिल्ली और नोएडा का सफर करीब 2 घंटे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

पुराने हाईवे से कनेक्ट होकर मिलेगा स्थानीय लाभ

एंट्री और एग्जिट प्वाइंट ग्वालियर–आगरा और ग्वालियर–इटावा राजमार्ग से भी जुड़ेंगे। इससे स्थानीय यातायात को राहत मिलेगी और गंतव्य तक पहुंच आसान होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

व्यापार, पर्यटन और समय की बचत को मिलेगा बढ़ावा

आगरा–ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। व्यापार और पर्यटन को गति मिलेगी, साथ ही लोगों का समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

Image credits: Meta AI

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह

दुल्हन बनीं कथावाचक निधि की मुस्कुराहट ने जीता दिल, देखिए वेडिंग एलबम

ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?