उत्तर प्रदेश में भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह नाम फाइलन हो चुका है सिर्फ ऐलान बाकी है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट होंगे।
Image credits: facebooK@Pankaj Chaudhary
Hindi
पंकज 7 बार के हैं सांसद
पंकज चौधरी की गिनती यूपी में बीजेपी के सीनियर नेताओं में होती है। वह महाराजगंज से 7 बार के सांसद हैं, साथ ही मोदी कैबिनेट में सेंट्रल मिनिटर भी हैं।
Image credits: facebooK@Pankaj Chaudhary
Hindi
मोदी-शाह के हैं करीबी
पंकज चौधरी पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी हैं। वह प्रधानममंत्री के इतने खास हैं कि एक बार पीएम अचानक उनसे मिलने के लिए उनके घर तक पहुंच गए थे।
Image credits: facebooK@Pankaj Chaudhary
Hindi
पार्षद से शुरू किया था सफर
पंकज चौधरी मूलरूप से यूपी में गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने राजनीति की शुरूआती पार्षद से की थी। बाद में गोरखपुर के मेयर रहे और फिर सांसद और विधायक रहे।
Image credits: facebooK@Pankaj Chaudhary
Hindi
मोदी सरकार में दूसरी बार केंद्रीय मंत्री
पंकज चौधरी ने गोरखपुर गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। यूपी में उनकी गिनती साफ छवि के नेताओं में होती है। वह दूसरी बार मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने हैं।
Image credits: facebooK@Pankaj Chaudhary
Hindi
पंकज को इसलिए बनाया अध्यक्ष
पंकज कुर्मी समाज और ओबीसी से आते हैं। यूपी में यादवों के बाद कुर्मी समाज सबसे ज्यादा है। इसलिए भाजपा उनके नाम पर दांव लगाया है। ताकि 2028 के विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत मिल।