Hindi

दुल्हन बनीं कथावाचक निधि की मुस्कुराहट ने जीता दिल, देखिए वेडिंग एलबम

Hindi

शादी के बंधन में बंधीं निधि सारस्वत

भारत ही नहीं यूके-यूएसए में भागवत कथा करने वाली फेमस कथावाचक देवी निधि सारस्वत शादी के बंधन में बंध गईं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की शादी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

चिराग उपाध्याय के साथ लिए फेरे

निधि सारस्वत ने यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय के साथ गाजियाबाद में 7 फेरे लिए। इस दौरान कई बड़े राजनेता और साधु संत पहुंचे हुए थे।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

लाल लहंगे में दुल्हन बन पहुंची निधि

कथावाचक निधि सारस्वत जैसे ही मंगलवार रात लाल लहंगे में दुल्हन निधि जयमाल मंच पर पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

गोल्डन शेरवानी में एकदम राजा लगे चिराग

निधि और चिराग की ड्रेस एकदम राजा रानी की तरह लग रही थी। चिराग ने गोल्डन कलर का शेरवानी वेयर कर रखा था। दोनों के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

जब एक दूसरे का थामा हाथ

निधि के जयमाला के मंच पर पहुंचते ही दूल्हे चिराग ने मुस्कुराते हुए हाथ थाम लिया। वहीं जयमाला के बाद निधि ने झुककर पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह देख लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

निधि अपनी सादगी के लिए पॉपुलर

कथावाचक निधि अपनी सादगी के लिए काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में हर कोई उनके दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेकरार था। वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

प्यार भरी मुस्कुराहट ने जीता दिल

कथावाचक निधि ने लाल रंग के लहंगे के साथ ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहन रखी थी, साथ ही माथे पर एक बड़ा सा टीका लगा रखा था। उनकी प्यार भरी मुस्कुरहट सबका ध्यान खींच रही थी।

Image credits: facebook @Kishan Sharma
Hindi

निधि और चिराग कैसे मिले?

बता दें कि निधि और चिराग 5 साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में मिले थे। पहले दोनों दोस्त बने और फिर जीवनसाथी बनने का फैसला कर लिया। निधि अलीगढ़ तो चिराग हाथरस के रहने वाले हैं।

Image credits: facebook @Kishan Sharma

ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!

मेरठ से प्रयागराज बस 8 घंटे! गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगा सफर!