भारत ही नहीं यूके-यूएसए में भागवत कथा करने वाली फेमस कथावाचक देवी निधि सारस्वत शादी के बंधन में बंध गईं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की शादी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
निधि सारस्वत ने यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय के साथ गाजियाबाद में 7 फेरे लिए। इस दौरान कई बड़े राजनेता और साधु संत पहुंचे हुए थे।
कथावाचक निधि सारस्वत जैसे ही मंगलवार रात लाल लहंगे में दुल्हन निधि जयमाल मंच पर पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
निधि और चिराग की ड्रेस एकदम राजा रानी की तरह लग रही थी। चिराग ने गोल्डन कलर का शेरवानी वेयर कर रखा था। दोनों के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।
निधि के जयमाला के मंच पर पहुंचते ही दूल्हे चिराग ने मुस्कुराते हुए हाथ थाम लिया। वहीं जयमाला के बाद निधि ने झुककर पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह देख लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।
कथावाचक निधि अपनी सादगी के लिए काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में हर कोई उनके दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेकरार था। वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
कथावाचक निधि ने लाल रंग के लहंगे के साथ ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहन रखी थी, साथ ही माथे पर एक बड़ा सा टीका लगा रखा था। उनकी प्यार भरी मुस्कुरहट सबका ध्यान खींच रही थी।
बता दें कि निधि और चिराग 5 साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में मिले थे। पहले दोनों दोस्त बने और फिर जीवनसाथी बनने का फैसला कर लिया। निधि अलीगढ़ तो चिराग हाथरस के रहने वाले हैं।