वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जयपुर के होटल ताज आमेर में 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं। अब भारत की एक मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत सात फेरे लेने जा रही हैं।
कथावाचक निधि सारस्वत यूपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे और चिराग के साथ आज 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी।
बता दें कल रविवार को निधि और चिराग की हल्दी की रस्म रविवार गाजियाबाद में आवास पर संपन्न हुईं। वहीं आज गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में शादी होंगी।
शादी की रस्में के वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं। जहां दूल्हा-दुल्हन बने निधि और चिराग डीजे के धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि चिराग उपाध्याय यूपी के राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता मंत्री रह चुके हैं तो वहीं मां मां सीमा उपाध्याय हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
चिराग खुद बीजेपी नेता हैं, लेकिन वह अध्यात्म में भी रुचि रखते हैं, इसलिए निधि उनके साथ विवाह कर रही हैं। पहले दोनों दोस्त बने और अब जीवनसाथी बनने जा रहे हैं।
यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली कथावाचक निधि भारत ही नहीं, विदेशों में भी अपनी कथा कर चुकी हैं। उनके यूके, यूएस से लेकर कई देशों में उनके भक्त हैं।