Hindi

चंदौली–गाजीपुर के बीच बनेगा फोरलेन रोड, मिलेगी राहत

Hindi

चंदौली से गाजीपुर कनेक्टिविटी अब होगी और मजबूत

इस फोरलेन रोड से चंदौली और गाजीपुर के बीच आवाजाही बेहद आसान होगी। जाम की समस्या खत्म होगी और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

योगी कैबिनेट ने दी फोरलेन प्रोजेक्ट को मंजूरी

राज्य सरकार ने चंदौली–सकलडीहा–सैदपुर मार्ग को फोरलेन करने की स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से लंबित यह मांग अब पूरी होने जा रही है।

Image credits: Meta AI
Hindi

491 करोड़ की लागत से बनेगा 30 किलोमीटर लंबा मार्ग

फोरलेन रोड लगभग 30 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण में 491.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पूर्वांचल के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

फोरलेन बनते ही खत्म होगी जाम की बड़ी समस्या

गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया जाने वाले यात्रियों को अब भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। यह मार्ग वाराणसी बाईपास का शानदार विकल्प रहेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

लंबे फेरे से मिलेगी मुक्ति, यात्रा समय होगा कम

अभी गाजीपुर से सैयदराजा का रास्ता केवल सात मीटर चौड़ा है, जिससे अक्सर जाम लगता है। फोरलेन बनने पर समय बचेगा और सफर सुगम होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा और राहत

चंदौली, सकलडीहा, चहनियां और गाजीपुर के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। यह सड़क क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और रोजगार में तेजी लाएगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

फ्लाईओवर और नालियों के साथ बदला गया प्रोजेक्ट प्लान

रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी के बाद मार्ग 780 मीटर कम हुआ है। नाली की लंबाई भी बढ़ाकर 18 किलोमीटर कर दी गई है।

Image credits: Meta AI

लखनऊ से अयोध्या तक… यूपी में शुरू होने जा रहा मेट्रो युग!

UP में फिर नहीं बढ़ीं बिजली की दरें! जानें बड़ा फैसला

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगा विशाल इंडस्ट्रियल हब, शुरू हो रही प्लॉट की बिक्री!

सैफई का लाल, मुलायम: जिसने यूपी की राजनीति को बदल दिया—असली कहानी