इस फोरलेन रोड से चंदौली और गाजीपुर के बीच आवाजाही बेहद आसान होगी। जाम की समस्या खत्म होगी और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।
राज्य सरकार ने चंदौली–सकलडीहा–सैदपुर मार्ग को फोरलेन करने की स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से लंबित यह मांग अब पूरी होने जा रही है।
फोरलेन रोड लगभग 30 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण में 491.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पूर्वांचल के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट होगा।
गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया जाने वाले यात्रियों को अब भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। यह मार्ग वाराणसी बाईपास का शानदार विकल्प रहेगा।
अभी गाजीपुर से सैयदराजा का रास्ता केवल सात मीटर चौड़ा है, जिससे अक्सर जाम लगता है। फोरलेन बनने पर समय बचेगा और सफर सुगम होगा।
चंदौली, सकलडीहा, चहनियां और गाजीपुर के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। यह सड़क क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और रोजगार में तेजी लाएगी।
रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी के बाद मार्ग 780 मीटर कम हुआ है। नाली की लंबाई भी बढ़ाकर 18 किलोमीटर कर दी गई है।
लखनऊ से अयोध्या तक… यूपी में शुरू होने जा रहा मेट्रो युग!
UP में फिर नहीं बढ़ीं बिजली की दरें! जानें बड़ा फैसला
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगा विशाल इंडस्ट्रियल हब, शुरू हो रही प्लॉट की बिक्री!
सैफई का लाल, मुलायम: जिसने यूपी की राजनीति को बदल दिया—असली कहानी