Hindi

सैफई का लाल, जिसने यूपी की राजनीति को बदल दिया

Hindi

धरतीपुत्र का जन्म: सैफई से शुरू हुई यात्रा

22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव ने एक साधारण परिवार से निकलकर यूपी की राजनीति में अलग पहचान बनाई और हर दिल पर छाप छोड़ी।

Image credits: Getty
Hindi

राजनीति में कदम और पहला बड़ा मौका

1960 में राजनीति शुरू की, 1967 में पहली बार विधायक बने। विभिन्न पदों पर मजबूत उपस्थिति के साथ वे जल्द ही यूपी की सत्ता में एक बड़ा चेहरा बन गए।

Image credits: Getty
Hindi

मुख्यमंत्री बनने तक का संघर्ष और सफलता

1989 में पहली बार मुख्यमंत्री बने। 1993-95 और 2003-07 तक दोबारा सत्ता संभाली। तीन बार यूपी के सीएम बनकर उन्होंने प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी।

Image credits: Getty
Hindi

समाजवादी पार्टी का गठन और मजबूती

1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की। मुलायम सिंह ने पार्टी को जमीनी मुद्दों से जोड़ा और इसे यूपी की सबसे मजबूत राजनीतिक ताकतों में बदल दिया।

Image credits: Getty
Hindi

रिश्तों को निभाने वाले नेता की पहचान

अमर सिंह, आजम खान या शिवपाल—मुलायम ने कभी अपनों को नहीं भुलाया। 2012 में चौथी बार सीएम बन सकते थे, लेकिन उन्होंने कमान बेटे अखिलेश को सौंप दी।

Image credits: Getty
Hindi

रक्षा मंत्री बनकर देशहित में कड़े फैसले

रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने बोफोर्स और सुखोई से जुड़े अहम निर्णय लिए। उन्होंने कहा था—देशहित सर्वोपरि है, सही कदम ही देश को आगे ले जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जमीन से जुड़े नेता, आखिरी सांस तक सैफई में

सीएम से रक्षा मंत्री बनने तक ऊंचाइयों पर पहुंचे, पर जमीन नहीं छोड़ी। सैफई को राष्ट्रीय पहचान दिलाई और जीवनभर लोगों से जुड़े रहे—इसीलिए बने धरतीपुत्र।

Image credits: Getty

UP वालों! तैयार रहिए… अगले 48 घंटे में ठंड पड़ेगी डबल!

UP वालों! ये एक गलती की… और सीधा बिजली कनेक्शन कट जाएगा!

बरेली में आने वाली हैं दो नई हाईटेक टाउनशिप! जानें कहां

एक अरब रुपये का मेगा मेकओवर! दून हाईवे पर शुरू हुआ सबसे बड़ा सुधार