UP वालों! तैयार रहिए… अगले 48 घंटे में ठंड पड़ेगी डबल!
Uttar Pradesh Nov 21 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:META AI
Hindi
कानपुर बना यूपी का सबसे ठंडा शहर, पारा 10.4°C
उत्तर भारत के पहाड़ों में गिरता तापमान अब यूपी को भी ठंडा कर रहा है। पिछले 24 घंटों में कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 10.4°C दर्ज हुआ।
Image credits: META AI
Hindi
मेरठ, इटावा और बाराबंकी में सामान्य से नीचे पारा
मेरठ, इटावा, बाराबंकी और आसपास के शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C नीचे चला गया है। सुबह और शाम की ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है।
Image credits: META AI
Hindi
IMD का अनुमान: रात में ठंड और तेज महसूस होगी
आईएमडी के अनुसार यूपी में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C नीचे रहेगा। इससे रात में ठंड का असर और अधिक बढ़ेगा और कोहरे की संभावना भी बनी रहेगी।
Image credits: META AI
Hindi
शाहजहांपुर रहा सबसे गर्म, दिन में 29.6°C दर्ज हुआ
कई शहरों में रातें ठंडी हैं लेकिन दिन का तापमान सामान्य है। शाहजहांपुर में 29.6°C अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ, जो सूची में सबसे अधिक दर्ज तापमान रहा।
Image credits: META AI
Hindi
दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़ रही ठंड, पारा और गिरेगा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 21-22 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। सप्ताह के अंत तक रात का तापमान 2-3°C और नीचे जा सकता है। हल्का कोहरा बना रहेगा।
Image credits: META AI
Hindi
राजस्थान और एमपी में शीतलहर की चेतावनी जारी
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और मध्य प्रदेश के कई जिलों में 21-22 नवंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है। ठंड बढ़ने से आम जनजीवन पर असर पड़ेगा।
Image credits: META AI
Hindi
यूपी में कोल्ड वेव का असर, अगले दिनों में बढ़ेगी परेशानी
उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ती सर्दी का सीधा असर यूपी पर पड़ेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोहरा दोनों बढ़ सकते हैं।