Hindi

UPMRC: लखनऊ से अयोध्या तक… यूपी में शुरू होने जा रहा मेट्रो युग!

Hindi

विकसित उत्तर प्रदेश 2047: शहरी विकास का नया ब्लूप्रिंट

UPMRC ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश फ़ॉर विकसित भारत 2047’ कार्यशाला में हिस्सा लिया। लक्ष्य है 2047 तक यूपी के शहरों में आधुनिक, सुविधाजनक और भविष्यवादी परिवहन तैयार करना।

Image credits: META AI
Hindi

लखनऊ–कानपुर–आगरा में बड़े पैमाने पर विस्तार प्रस्तावित

UPMRC लखनऊ में 225 किमी, कानपुर में 200 किमी और आगरा में 100 किमी तक मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे इन शहरों में आवागमन तेज और सुविधाजनक होगा।

Image credits: META AI
Hindi

नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज में 150–150 किमी की योजना

भविष्य की दृष्टि से नोएडा–ग्रेटर नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में 150 किमी के मेट्रो कॉरिडोर की योजना तैयार की गई है, जिससे इन शहरों में ट्रैफिक दबाव कम होगा।

Image credits: META AI
Hindi

अयोध्या–मथुरा समेत 10 शहरों में 50–50 किमी प्रस्तावित

गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी, अयोध्या, मथुरा–वृंदावन, अलीगढ़ और सहारनपुर सहित 10 शहरों में 50 किमी के मेट्रो नेटवर्क का प्रस्ताव है। कुल विस्तार 1575 किमी तक पहुंचेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

वित्तीय मॉडल: केंद्र, राज्य और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग

मेट्रो परियोजनाएं गृह ऋण मॉडल पर आधारित हैं। आधा खर्च केंद्र व राज्य सरकारें उठाती हैं और शेष धनराशि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से लोन के रूप में मिलती है।

Image credits: Grok AI
Hindi

2035 तक 790 किमी पूरा करने का लक्ष्य तेज गति पर

1575 किमी नेटवर्क में से 790 किमी को 2035 तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए सालाना लगभग ₹1,527 करोड़ का निवेश आवश्यक होगा। सभी मौजूदा मेट्रो प्रोजेक्ट लाभ में हैं।

Image credits: Grok AI
Hindi

यूपी देश का अग्रणी मेट्रो राज्य: वैश्विक रैंकिंग भी मजबूत

यूपी छह शहरों में मेट्रो सेवाओं के साथ अग्रणी राज्य बन चुका है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और जल्द ही अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचेगा।

Image credits: Gemini AI

UP में फिर नहीं बढ़ीं बिजली की दरें! जानें बड़ा फैसला

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगा विशाल इंडस्ट्रियल हब, शुरू हो रही प्लॉट की बिक्री!

सैफई का लाल, मुलायम: जिसने यूपी की राजनीति को बदल दिया—असली कहानी

UP वालों! तैयार रहिए… अगले 48 घंटे में ठंड पड़ेगी डबल!